लाइव न्यूज़ :

सीमा हैदर मामले की जांच के लिए नेपाल नहीं जाएगी यूपी पुलिस की कोई टीम, कई एंगल से जांच कर रही हैं एजेंसियां

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 19, 2023 17:08 IST

उत्तर प्रदेश के विशेष महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि पाकिस्तान की सीमा हैदर के मामले की जांच के लिए यूपी पुलिस की कोई भी टीम नेपाल नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक पर्याप्त सबूत न हो तब तक कुछ भी कहना सही नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान की सीमा हैदर के भारत पहुंचने के पीछे की गुत्थी उलझती ही जा रही हैयूपी एटीएस, आईबी, नोएडा पुलिस समेत कई एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही हैनेपाल नहीं जाएगी यूपी पुलिस की कोई भी टीम

लखनऊ: पाकिस्तान की सीमा हैदर के पहले दुबई फिर नेपाल और वहां से भारत के ग्रेटर नोएडा पहुंचने के पीछे की गुत्थी उलझती ही जा रही है। जांच एजेंसिया लगातार इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि पबजी खेलते-खेलते भारत के सचिन मीणा के प्यार में पड़ी सीमा के चार बच्चों के साथ भारत आने के पीछे सिर्फ प्यार ही है या कोई गहरी साजिश। 

यूपी एटीएस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस बीच खबरें आई थीं कि यूपी पुलिस की एक विशेष टीम पाकिस्तान और नेपाल भी जा सकती है। अब इस पर उत्तर प्रदेश के विशेष महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने स्पष्ट जवाब दिया है। प्रशांत कुमार ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर मामले पर कहा कि कोई भी टीम कहीं नहीं जा रही है। यानी कि अब साफ है कि इस मामले में पुलिस की टींम नेपाल नहीं जा रही है।

सीमा हैदर के पाकिस्तानी एजेंट होने के सवाल पर  विशेष महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी एजेंसियां ​​अपना काम कर रही हैं। यह मामला दो देशों से जुड़ा है, जब तक पर्याप्त सबूत न हो तब तक कुछ भी कहना सही नहीं है। वह एक बार जेल भी जा चुकी हैं और अब जमानत पर है। उन्होंने कहा कि  आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि राशन की दुकान में काम करने वाले  22 साल के सचिन से सीमा की मुलाकात 2020 में महामारी के दौरान PUBG खेलते समय ऑनलाइन हुई थी। इसके बाद मई 2023 में  भारत में प्रवेश किया और एक महीने से अधिक समय तक सचिन के साथ रही। सीमा और सचिन ने शादी भी कर ली है। बिना वीजा आई सीमा ने भारत में इस विवाह की वैधता पर एक स्थानीय वकील से सलाह ली। वकील ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद उसका पोल खुल गया।

सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ कराची से निकलीं। उन्होंने पहले दुबई की फ्लाइट पकड़ी और फिर वहां से नेपाल के काठमांडू पहुंची। इस दौरान उसने कई फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। जब मामला सामने आया तो मीडिया का जमावड़ा सीमा और सचिन के घर पर होने लगा। इसके बाद धीरे-धीरे कई तरह की रिपोर्ट आने लगीं। पता चला कि नेपाल से भारत आने के लिए सीमा ने कई अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया। सीमा ने इस दौरान कई मोबाइल और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया। ये भी पता चला कि सीमा ने कई मोबाइल इस्तेमाल के बाद तोड़ दिए।

अब सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है। यूपी एटीएस, आईबी, नोएडा पुलिस समेत कई एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही है। सीमा हैदर के फोन कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशपाकिस्ताननेपालISIइंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी)
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत