Gonda Accident: यूपी के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर कार से एक बड़ा हादसा हुआ और इसमें करीब 2 बच्चों की जान चली गई। यह हादसा यूपी के गोंडा के कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास हुआ।
इस घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस ने पहुंचते ही कार को सीज कर दिया और बच्चों के शवों को अपनी कस्टडी में लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना में बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले की एक कार शामिल है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त करण भूषण काफिले में मौजूद थे या नहीं। फिलहाल सामने आई शुरुआती रिपोर्ट में उनके नाम का जिक्र नहीं है।
पुलिस को मिली शिकायत के तहत कर्नलगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार को भी हिरासत में लिया और ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया। पुलिस फोर्स मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई और माना जा रहा है कि कानून और व्यवस्था अब पुलिस के कंट्रोल में है।
बच्चों की मां ने पुलिस को दी तहरीरहादसे का शिकार हुए मृतक रेहान खान की मां चंदाबेगम ने कर्नलगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा शहजाद बाइक से रेहान को दवा दिलाने के लिए जा रहा था। रास्ते में छतई पुरवा बस स्टॉप से पहले विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी यूपी 32 HW 1800 ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी ने अपने दाहिने आकर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रेहान और शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई।