लाइव न्यूज़ :

भारत की सबसे तेज ट्रेन 'वंदे भारत' को टक्कर देगी 'उदय एक्सप्रेस', जानें कब होगी शुरू, किराया, स्टेशन, रूट, फूड, स्पीड

By उस्मान | Updated: March 20, 2019 13:47 IST

पिछले महीने 14 फरवरी लॉन्च हुई भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' या ट्रेन 18 के बाद इंडियन रेलवे 'तेजस एक्सप्रेस' और 'हमसफर' जैसी लग्जरी ट्रेन पटरी पर उतार चुका है, अब 'उदय एक्सप्रेस' भी दौड़ने के लिए तैयार है।

Open in App

भारतीय रेलवे (Indian Railways) पिछले महीने 14 फरवरी को भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' या ट्रेन 18 (Vande Bharat Express or Train 18) के बाद 'तेजस एक्सप्रेस' (Tejas Express) और 'हमसफर एक्सप्रेस' (Humsafar Express) जैसी लग्जरी ट्रेन पटरी पर उतार चुका है। अब रेलवे एक और नई लग्जरी ट्रेन शुरू करने जा रहा है।     

दूसरी उदय एक्सप्रेस ऑफ उत्क्रष्ट डबल डेकर एयर कंडीशन्ड यात्री (Utkrisht Double Decker Air Conditioned Yatri (UDAY) शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस लक्जरी डबल-डेकर चेयर कार ट्रेन का उद्देश्य व्यवसायिक यात्रियों को ऑन-बोर्ड मिनी पैंट्री और आटोमेटिक फूड वेंडिंग मशीन जैसी सुविधायें देना है। कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी (RCF) द्वारा निर्मित, उदय एक्सप्रेस ट्रेन तैयार है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से इसे चुनाव के बाद ही लॉन्च किया जाएगा।

उदय एक्सप्रेस की सुविधाएं (Uday Express facilities)

नई उदय एक्सप्रेस डबल-डेकर ट्रेन में छह एसी चेयर कार के कोच हैं, जिनमें प्रत्येक कोच की क्षमता 120 है। इसके अलावा मिनी पैंट्री और बैठने की जगह के साथ तीन एसी चेयर कार हैं। इन कोच में अधिकतम 104 यात्रियों को सीट मिल सकती है। इसके अलावा इस ट्रेन में दो पावर कार भी हैं। 

देश की पहली आटोमेटिक फूड मशीन वाली ट्रेन (first train with automatic food vending machine)  बेंगलुरू-कोयम्बटूर उदय एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसमें आटोमेटिक फूड मशीन होगी। इस नई डबल डेकर ट्रेन में प्रत्येक मिनी पैंट्री में एक फूड, टी/कॉफी वेंडिंग मशीन होगी। इतना ही नहीं यात्रियों के मनोरंजन के लिए पेंट्री और डाइनिंग एरिया में एक एलईडी स्क्रीन भी लगाई है। 

आरामदायक सीट और एलसीडी स्क्रीन

उदय एक्सप्रेस की सीटें शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह हैं, जिनका रंग लाल है। ट्रेन को भीतर से कलरफुल बनाया गया है। सभी कोच में यात्रियों को स्टेशन, गति और अन्य चीजों की जानकारी देने के लिए एलसीडी स्क्रीन लगाये गए हैं। यात्रियों को आराम देने के लिए आरसीएफ ने मल्टीप्ल शॉक एब्जोर्बर के साथ एयर सस्पेंशन सिस्टम का उपयोग किया है ताकि यात्री स्मूद राइड का मजा ले सकें।

1) कलरफुल इंटीरियर डिज़ाइन 2) शताब्दी जैसी आरामदायक सीटें3) यात्री सूचना के लिए एलसीडी स्क्रीन4) सोप डिस्पेंसर के साथ मॉड्यूलर बायो-टॉयलेट5) वॉश बेसिन और बड़े शीशे 6) स्मोक डिटेक्शन अलार्म सिस्टम7) हर तीसरे कोच में पेंट्री और डाइनिंग एरिया8) आटोमेटिक फूड टी / कॉफी वेंडिंग मशीन

उदय एक्सप्रेस रूट और किराया (Uday express fare and route)

पहली उदय एक्सप्रेस बेंगलुरु-कोयम्बटूर के बीच चल रही है। दूसरी उदय एक्सप्रेस अभी लोकसभा चुनाव के बाद शुरू होगी। यह किस रूट पर चलेगी और इसका किराया कितना होगा यह अभी साफ नहीं है। संभव है इसका किराया पहली ट्रेन के बराबर ही हो। 

टॅग्स :भारतीय रेलवंदे भारत एक्सप्रेसआईआरसीटीसीलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते