लाइव न्यूज़ :

मुंबई के पास इन शानदार 5 जगहों पर परिवार के साथ मनाएं पिकनिक, यादगार बन जाएगा सफर

By मेघना वर्मा | Updated: July 7, 2018 12:15 IST

मुंबई की पहचान गेटवे ऑफ इंडिया से पानी के रास्ते होकर आप अपने पूरे परिवार के साथ एलीफेंटा की घुफाएं घूम सकते हैं।

Open in App

आज की बिजी लाइफ में लोग ऑफिस और घर के कामों में इतना उलझ गए हैं कि परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बस बन कर ही रह जाता है। कभी किसी घर की काम की वजह से कैंसल हो जाता है तो कभी किसी ऑफिस के काम से। अगर आप भी बहुत बार से अपने परिवार वालों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं और बार-बार वह प्लान किसी ना किसी वजह से कैंसिल हो जा रहा है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप इस वीकेंड अपने परिवार के साथ बिना किसी अड़चन के समय बिता सकते हैं। मुंबई में रहने वालों के लिए आज हम मुंबई के आस-पास की ऐसी ही जगह बताने जा रहे हैं जहां वीकेंड के दो दिनों में आराम से अपना समय बिताया जा सकता है। कम समय में के कारण आपको यहां का प्लान कैंसिल भी नहीं करना होगा और कम समय में आप फैमिली के साथ इंज्वॉय कर पाएंगे। तो बस इस वीकेंड निकल जाइये इस जगहों पर परिवार संग उठाइए पिकनिक का भरपूर मजा। 

लोनावला

लोनावला के चिक्की खाएंगें वॉटर फॉल पे जाएंगे... खंडाला के घाट के ऊपर फोटो खींच कर आएंगे..ये लाइनें और लोनावला का जिक्र आपने अक्सर बॉलिवुड फिल्मों में सुना होगा। आप भी इन वीकेंड मुंबई से 96 किमी दूर लोनावला हिलस्टेशन पर पिकनिक का प्लान बना सकते हैं। अपनी मनमोहक आबोहवा के साथ यह एक शानदार पिकनिक स्थल है। खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों के अद्भुत नज़ारों के बीच लोग यहां मुंबई और पुणे से वीकेंड एंजॉय करने के लिए आते हैं। पिकनिक मनाने के अलावा आप यहां के दर्शनीय स्थलों की सैर भी कर सकते हैं। आप यहां शिवाजी के मशहूर किले राजमाची को देख सकते हैं। टाइगर्स पॉइंट की सैर का भी आनंद ले सकते हैं। आप यहां अपने दोस्तों के साथ एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

कर्नाला

मुंबई के पास का कर्नाला सबसे अच्छे पिकनिक स्पॉट्स में गिना जाता है। यहां आप एक साथ कई रोमांचक एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। कर्नाल के सुंदर और मनमोहक प्राकृतिक दृश्य आपको शहर की भीड़ से दूर ले जाती है। साथ ही यहां आपको तरह-तहर के पक्षियों को एक साथ देखने का मौका भी मिलता है। जो लोग नेचर को पसंद करते हैं उनके लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं। आप कर्नाला फोर्ट का भी रूख कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड चॉकलेट डे 2018: चॉकलेट से है प्यार तो जरूर करें इन 5 शहरों की सैर

एलीफेंटा की गुफाएं

मुंबई की पहचान गेटवे ऑफ इंडिया से पानी के रास्ते होकर जाने के बाद आप अपने पूरे परिवार के साथ एलीफेंटा की घुफाएं घूम सकते हैं। प्राचीन समय में बनी इन गुफाओं में विभिन्न तरह की प्रतीमाएं और चित्र को देखा जा सकता है जिन्हें एक ही पहाड़ों पर नक्काशी देकर बनाया गया है। आपको यहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश के जुड़े हुए सर की प्रतीमा भी देखने को मिल जाएगी। साथ ही आपको यहां पत्थर की ही बड़ी सी शिवलिंग भी देखने को मिलेगी। आपके एक दिन के पिकनिक को ये जगह और भी रोमांचक बना देगी। अगर आप अपने बच्चों के साथ यहां सफर कर रहे हैं तो वह उनके शिक्षा में भी कहीं ना कहीं काम आ जाएगा। ऐसा नहीं है कि आप यहां सिर्फ गुफाओं को देखने जाते हैं बल्कि यहां बने पार्कों और हरियाली भरे ठंडे रास्तों पर बैठकर भी कुछ सूकून की सांस ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - भारत की इन जगहों को कहते हैं बिकनी डेस्टिनेशन, आप भी बिता सकते हैं यहां अपनी छुट्टियां

वॉटर किंगडम

बच्चों के साथ अगर खुद बच्चा बनने को मिल जाए तो क्या कहने। अगर आप भी मुंबई में रहते हैं तो ये वीकेंड आप अपने परिवार के साथ वॉटर किंगडम या एस्सेल वर्ल्ड में बिता सकते हैं। जी हां मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर यहां आप हर तरह के झूलों का इंज्वॉय कर सकते हैं। यहां आप एक पूरे दिन में पूरे वीकेंड का मजा ले सकते हैं। सिर्फ ऐसा नहीं है कि आप यहां केवल राइडिंग का मजा ले सकते है बल्कि यहां आप अलग-अलग तरह के व्यंजनों का भी चख सकते हैं। साथ ही यहां के पार्कों में बैठकर परिवार वालों के साथ समय बिता सकते हैं। 

माथेरान

पिकनिक के लिए माथेरन का भी प्लान बना सकते हैं। माथेरान पश्चिमी घाट में बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन, जो समुद्र तल से 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मुंबई से इस पहाड़ी गंतव्य की दूरी मात्र 90 किमी की है। यह एक पर्यावरण-संवेदनशील स्थान है जहां मोटर-वाहन प्रवेश नहीं कर सकते। यही वजह है कि इस हिल स्टेशन का वातावरण काफी शांत है, और पर्यटकों इसलिए यहां ज्यादा आना पसंद करते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ यहां एक शानदार वक्त गुजारा जा सकता है। आप यहां लंबी पैदल यात्रा के साथ घुड़सवारी का आनंद भी यहां ले सकते हैं। पिकनिक मनाने के लिए यह एक आदर्श गंतव्य है।

टॅग्स :ट्रिप आइडियाजमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते