भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए cc (Summer Special Trains 2019) चलाने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने गर्मियों में लगभग 19 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसल किया है जो 390 फेरे लगाएंगी। दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) ने 473 समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसी तरह दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) भी 25 से ज्यादा ट्रेन चलाएगा। इधर मध्य रेलवे (Central Railways) ने भी गर्मियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए 96 अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया है।
गर्मियों में चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं ट्रेन मुसाफिरों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) की सुविधा भी उपलब्ध है। नीचे जानिये पूरी लिस्ट-
मुंबई-गोवा के बीचस्पेशल ट्रेन नंबर- 01127कब चलेगी- 2 मई को सुबह 12:20 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगीट्रेन नंबर- 01128कब चलेगी- 4 मई को सुबह 10:20 बजे करमाली से रवाना होगी
ट्रेन का नाम- पुणे-सावंतवाडी ट्रेन नंबर- 01411समय-5 अप्रैल से हर शुक्रवार को 4.55 बजे चलेगी। ये 7 जून तक चलेगी।
ट्रेन नंबर- 01412कब चलेगी- सावंतवाडी से रात 8.30 बजे चलेगी। 4 अप्रैल से 9 जून तक चलेगी। स्टेशन- लोनावाला, पनवेल रोहा, खेड़, चिपलुन
मुंबई-दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशलट्रेन नंबर- 09005 और 09006 रहेगाकब चलेगी- हर रविवार और शुक्रवार को मुंबई से शाम 4 बजे चलेगी नई दिल्ली से ये ट्रेन सोमवार और शनिवार को दोपहर 2.50 बजे चलेगी
बांद्रा टर्मिनस से मंगलौर के बीचट्रेन नंबर- 09009 और 09010कब चलेगी- बांद्रा टर्मिनस से हर मंगलवार को शाम 7.45 बजे चलेगी। ट्रेन 16 अप्रैल से शुरू होकर 4 जून तक चलेगी। मंगलौर से ट्रेन नंबर 09010 हर बुधवार को 11 बजे रात में चलेगी। ये ट्रेन 17 अप्रैल से 5 जून तक चलेगी।
बांद्रा टर्मिनस और गांधीधाम के बीच ट्रेन नंबर- 09433 और 09434 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी।हर शनिवार 00.25 पर छूटेगीगांधीधाम से ट्रेन हर शनिवार को 16.35 बजे चलेगी।
बांद्रा टर्मिनस से इंदौर के बीचट्रेन नंबर- 09023 और 09024कब चलेगी- हर सप्ताह चलेगी। बांद्रा टर्मिनस से 13.05 बजे हर शनिवार को चलेगी। ये ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। इंदौर से शुक्रवार को 16.5 बजे चलेगी।
अहदाबाद से दिल्ली सराई रोहिल्ला सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेनट्रेन नंबर- 09413 और 09414कब चलेगी- 13 अप्रैल से 29 जून के बीच रहेगी। शनिवार को अहमदाबाद से 16.10 बजे निकलेगी। दिल्ली सराई रोहिला से ट्रेन हर रविवार 15.50 बजे चलेगी।
यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीचट्रेन नंबर- 06521कब चलेगी- 4 अप्रैल से 20 जून तक चलेगी। ट्रेन यशवंतपुर से 6.30 बजे चलेगी। हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन 06522 रात 8 बजे 8 अप्रैल को चलेगी। ट्रेन 24 जून तक चलेगी।
चेन्नई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीचट्रेन नंबर- 06051 कब चलेगी- 6 अप्रैल से शुरू होगी और 29 जून तक चलेगी। अहमदाबाद से ट्रेन 9.40 बजे 8 अप्रैल से चलेगी। ये ट्रेन 1 जुलाई तक रहेगी।
चेन्नई सेंट्रल से संतरागाछी के बीचट्रेन नंबर- 06058 कब चलेगी- 3 अप्रैल को शुरू होगी और 26 जून तक चलेगी। संतरागाछी से ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरूवार को चलेगी।