इस किले की दीवार को कहते हैं द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया, देश-विदेश से आते हैं पर्यटक

By मेघना वर्मा | Updated: June 19, 2018 16:20 IST2018-06-19T16:20:42+5:302018-06-19T16:20:42+5:30

इस किले की भव्यता के चर्चे पूरी दुनिया में सुनने को मिलते हैं। बताया जाता है कि इस किले में स्थित दीवार को किले की सुरक्षा के लिए बनाया गया था।

second longest wall in the world at Kumbhalgarh Fort, Rajasthan | इस किले की दीवार को कहते हैं द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया, देश-विदेश से आते हैं पर्यटक

इस किले की दीवार को कहते हैं द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया, देश-विदेश से आते हैं पर्यटक

आपने आज तक चाइना की चीन की दीवार के बारे में सुना होगा लेकिन अगर हम आपसे कहें कि भारत में भी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना जैसी दीवार है तो। जी हां दुनिया के 7 अजूबों में शुमार चीन की दीवार का भारत में भी देखने को मिलती है। खास बात यह है कि इसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार भी कहा जाता है। आइए हम आपको बताते हैं दुनिया की दूसरी और भारत की पहली सबसे बड़ी दीवार के बारे में। 

राजस्थान के मेवाड़ में है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार

यह दीवार राजस्थान के मेवाड़ में स्थित कुम्भलगढ़ किले की है। इस दीवार के बारे में पुरातत्वविदों के कहा जाता है कि इस किले को परमार वंश के राजाओं ने 10वीं और 11वीं शताब्दी के मध्य इसे बनावाया होगा। राजस्थान की खूबसूरती में यह दीवार चार चांद लगाती है। हर साल लोग इसे देश ही नहीं विदेश से भी देखने आते हैं। 

सुरक्षा की दृष्टी से बनावायी गई थी दीवार

इस किले की भव्यता के चर्चे पूरी दुनिया में सुनने को मिलते हैं। बताया जाता है कि इस किले में स्थित दीवार को किले की सुरक्षा के लिए बनाया गया था। जिसके बाद से यह दीवार ऐसी की ऐसी ही है। प्रचीन समय की स्थापत्य का यह एक बेजोड़ नमूना है जिसे लोग दूर-दूर से देखने आते हैं। 

ये भी पढ़ें- विश्व योग दिवस 2018: केरल की खूबसूरत वादियों में 20 देशों के 60 एम्बेसडर एक साथ करेगें योग

10 घोड़े दौड़ सकते हैं एक साथ

आपको बता दें कि यह दीवार 10 से 15 फीट चौड़ी है जो इस दीवार पर 10 घोड़े एक साथ दौड़ सकते हैं। 80 किमी इस दीवार की लम्बाई है और इसे बनाने के लिए लाल बलुआ पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है।

लोहे के इंटरलिंकिंग से जुड़ी है दीवार

इस दीवार को किस तरह से बनाया गया है। इसे जानने पर पता चला कि इस दीवार को पत्थरों को इंटरलॉकिंग करके बनाया गया है। इस दीवार पर बने पत्थरों को जोड़ने के लिए लोहे के डावेल्स का इस्तेमाल किया गया है। इस दीवार के साथ-साथ मंदिर, ऊंचे स्थानों पर महल, खूबसूरत इमारतों को देख सकते हो। इस वजह से इस किले में पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है।

Web Title: second longest wall in the world at Kumbhalgarh Fort, Rajasthan

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे