रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी का पर्दाफाश, 2 लाख रुपये के 131 आरक्षण ई-टिकट बरामद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 3, 2019 10:38 AM2019-05-03T10:38:12+5:302019-05-03T10:38:12+5:30

Railway e-ticket exposed, 131 e-tickets of Rs 2 lakh recovered | रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी का पर्दाफाश, 2 लाख रुपये के 131 आरक्षण ई-टिकट बरामद

रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी का पर्दाफाश, 2 लाख रुपये के 131 आरक्षण ई-टिकट बरामद

आनंद शर्मा

नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के मुख्यालय और अपराध खुफिया शाखा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर रेलवे ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलाल का पर्दाफाश किया है। आरपीएफ ने उसके पास से लगभग 2 लाख 37 हजार 495 रुपये कीमत की 131 आरक्षण ई-टिकट, नगद 1 हजार रुपये तथा 69 हजार का कंप्यूटर जब्त किया। 

आरपीएफ कमांडेंट भवानी शंकर नाथ के मार्गदर्शन में गठित टीम के सदस्य निरीक्षक नागपुर आरआर जेम्स, निरीक्षक अपराध खुफिया शाखा एसके मिश्रा, निरीक्षक (अपराध खुफिया शाखा-डाटा एनेलिसिस) छेदीलाल कनोजिया, उपनिरीक्षक शिवराम सिंह, आरक्षक प्रदीप कुमार, आरक्षक अश्विन पवार ने जरीपटका पुलिस की मदद से लुम्बिनी नगर, कामठी रोड, मेकोसाबाग, जरीपटका, उप्पलवाड़ी स्थित दुकाननुमा घर नंबर 400/132 ए पर गुरुवार को छापा मारा। 

यहां मिले जरीपटका निवासी विजय राजू टेंभूर्णे (26) से ई-टिकटों की कालाबाजारी के बारे में पूछने पर उसने इस बाबत अनभिज्ञता जताई। ऐसे में दो पंचों के सामने यहां मिले 1 लैपटॉप को शुरू करने पर अलग-अलग नाम की 42 फेक आईडी होने का पता चला। इनके जरिए खाता खोलने पर 13 लाइव ई-टिकट की प्रिंट निकाली गई। पुरानी 118 ई-टिकटें भी मिलीं। 

कड़ाई से पूछताछ करने पर टेंभूर्णे ने कबूल किया कि वह फेक आईडी से ई-टिकट निकालकर देता है। इसके एवज में वह यात्रियों से अतिरिक्त 400-500 रुपए बतौर कमीशन लेता है। ऐसे में उपनिरीक्षक शिवराम सिंह ने स्टाफ की मदद से टेंभूर्णे के लैपटॉप से 42 फेक आईडी से 131 नग ई-टिकट (2 लाख 37 हजार 495 रुपए), 1 लैपटॉप, 1 डोंगल, एक राउटर, दो मोबाइल, नगद 1 हजार रुपए जब्त किए। 

बाद में आरोपी टेंभूर्णे को आरपीएफ थाने लाकर निरीक्षक आर।आर। जेम्स के आदेश पर उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  

Web Title: Railway e-ticket exposed, 131 e-tickets of Rs 2 lakh recovered

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे