जेट एयरवेज की दो और श्रेणियों में नहीं मिलेगा मुफ्त में खाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2018 12:26 IST2018-12-07T12:26:46+5:302018-12-07T12:26:46+5:30

Jet airways cut down meal facility from two more travel sections | जेट एयरवेज की दो और श्रेणियों में नहीं मिलेगा मुफ्त में खाना

जेट एयरवेज की दो और श्रेणियों में नहीं मिलेगा मुफ्त में खाना

नगदी संकट से जूझ रही प्रसिद्ध भारतीय एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने इकोनॉमी श्रेणी के अंतर्गत दो और किराया श्रेणियों में घरेलू मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को मुफ्त में भोजन देने की योजना समाप्त करने का फैसला किया है. यह एयरलाइन लागत में कमी के लिए ऐसे कदम उठा रही है.

जेट एयरवेज ने आधिकारिक रूप से डाई गए बयान में कहा, ''यह संशोधन 21 दिसंबर से बुक होने वाले टिकट और 7 जनवरी से होने वाली यात्रा पर लागू होगा.'' एयरलाइन घरेलू मार्गों पर उड़ानों के लिए यात्रियों को इकोनॉमी श्रेणी में फिलहाल किराये के 5 विकल्प 'लाइट, डील, सेवर, क्लासिक और फ्लेक्स देती है.

जेट एयरवेज के अनुसार अब 'लाइट' और 'डील' श्रेणियों के अलावा जेट एयरवेज इकोनॉमी श्रेणी के तहत दो और श्रेणियों 'सेवर' और 'क्लासिक' में मुफ्त में भोजन नहीं मिलेगा. इस समीक्षा के बाद सम्मनार्थ भोजन इकोनॉमी श्रेणी के केवल उन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी जिन्होंने 'फ्लेक्स' विकल्प के तहत टिकट बुक कराया है.

यह भी पढ़ें: करीब आ रही हैं क्रिसमस की छुटियां, जल्दी प्लान कर लें ट्रिप, ये हैं 7 बजट ट्रेवल डेस्टिनेशन

फिलहाल सेवर और क्लासिक श्रेणी के 21 दिसंबर से पहले खरीदे गए टिकटों पर कंपनी मुफ्त में भोजन की सेवा जारी रखेगी.

Web Title: Jet airways cut down meal facility from two more travel sections

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे