इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खास ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के तहत अगर आपके पास पैसे नहीं है, तो भी आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको ई-पे लेटर (ePayLater) का इस्तेमाल करना होगा। आपको टिकट का भुगतान करने के लिए कुछ दिनों का समय मिलेगा। चलिए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं-
क्या है IRCTC का ऑफर
IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर या IRCTC Mobile App पर ट्रेन टिकट बुकिंग करते समय अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब आप बिना पैसों के इस वेबसाइट से ट्रेन टिकट बुक करा सकते हैं। ट्रेन की टिकट बुक होने के बाद आपको पेमेंट के लिए दो हफ्ते का समय दिया जाएगा।
इस सेवा के लाभ लेने वाले मुसाफिरों पर टिकट प्राइस का 3.5 फीसदी सर्विस चार्ज भी लगेगा। अगर आपने दो हफ्ते के भीतर टिकट का भुगतान कर दिया तो आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा। इतना ही नहीं तय समय पर लेनदेन करने से आपका क्रेडिट लिमिट भी बढ़ेगा, जिसका आपको भविष्य में फायदा होगा।
इस बात का रखें ध्यान
IRCTC ने अपने हर अकाउंट होल्डर के लिए क्रेडिट सीमा तय की है। इसका मतलब यह हुआ कि आपके द्वारा ली गई टिकट की कीमत आपकी क्रेडिट सीमा के भीतर होनी चाहिए और इसका सही समय पर भुगतान होना चाहिए।