रंगों का त्योहार होली जल्द ही दस्तक देने वाला है। लोगों ने होली की तैयारियां शुरू कर दी हैं और कई जगहों पर होली से जुड़े कार्यक्रम शुरू भी हो गए हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि यह होली का पर्व बिना मिठाई और मदमस्त करने वाले होली के गानों के बिना अधूरा है। सोचिये अगर आपको इस होली पर कोई बड़ा गिफ्ट मिल जाए, तो आपका मजा दोगुना हो सकता है। आपकी खुशियों को दोहरा करने के लिए IRCTC एक मजेदार प्रतियोगिता लेकर आई है जिससे आपको कई उपहार जीतने का मौका मिल सकता है।
होली का पर्व 20 और 21 मार्च को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने एक विशेष प्रतियोगिता निकाली है, जहाँ आप अपने पसंदीदा होली गाने गाकर कुछ पुरस्कार जीत सकते हैं। IRCTC ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है।
भारत के बड़े त्योहारों में से एक होली दोस्तों और परिवार के लिए एक-दूसरे के रंग में रंगने और एक-दूसरे को रंग लगाने का सबसे मजेदार पर्व है। होली का पर्व गुझिया, हलवा, ठंडाई, पूड़ी-सब्ज़ी और बिना गानों के अधूरा है। रंगों का यह त्यौहार बॉलीवुड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।