लाइव न्यूज़ :

Holi special trains: इन रेलमार्गों पर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट, किराया, ट्रेन नंबर, टिकट बुकिंग

By उस्मान | Updated: March 8, 2019 17:59 IST

holi special train 2019: अगर आप होली पर अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करा लेना चाहिए.

Open in App

होली 2019 (Holi 2019) का पावन पर्व 20-21 मार्च को है। इस बड़े त्योहार पर हर साल ट्रेनों में मारामारी देखने को मिलती है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा होली स्पेशल ट्रेन (Holi special trains) चलाने के बावजूद सैकड़ों मुसाफिरों को टिकट नहीं मिल पाता है। खासकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब वाले रेलमार्गों पर लाखों यात्री सफर करते हैं। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे जल्द ही होली पर अलग-अलग स्थानों पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। 

होली स्पेशल ट्रेन की पूरी जानकारी मिलेगी यहां (holi special trains enquiry numbers)

होली स्पेशल ट्रेनों से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 या रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

होली स्पेशल ट्रेन के लिए ऐसे बुक करें टिकट (how to book ticket of holi special trains)

होली स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे की वेबसाइट www.irctc.co.in से बुकिंग कर सकते हैं। टिकट की बुकिंग रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से भी की जा सकती है।

इन रेलमार्गों पर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन (Holi special trains routes)

मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई हिंदी भाषी राज्यों में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। घर से दूर कामकाज कर रहे लोग अभी से ट्रेन टिकट बुकिंग करने लगे हैं। जाहिर है इस मौके पर ट्रेनों में भीड़ रहने से टिकट मिलने में मुश्किल होती है। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने इन मार्गों पर होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

1) रूट-आनंद विहार से लखनऊ     स्पेशल ट्रेन नम्बर-04414  तारीख-12 मार्च से 21 मार्च तक यह ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। लखनऊ से बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। इस ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच की सुविधाएं यात्रियों को मिलेगीं। 

2) रूट- आनंद विहार से वैष्णो देवी (कटरा)      ट्रेन नंबर- 04401    तारीख- 11 मार्च से 21 मार्चयह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से सोमवार और गुरुवार को चलेगी और वैष्णों देवीं (कटरा) से ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन एसी डिब्बों से लैश होगी।    

3) रूट- नांगल डैम से लखनऊ   ट्रेन नंबर-0450211 मार्च से 18 मार्च तक हर सोमवार को नांगल डैम से चलेगी और लखनऊ से यह ट्रेन हर मंगलवार को 12 मार्च से चलेगी। इसमें एसी, जनरल डिब्बे और स्लीपर की सुविधा मिलेगी। 

4) रूट- मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली     ट्रेन नंबर- 09005  तारीख-1 मार्च से 22 मार्च इस रूट पर ट्रेन मुंबई सेंट्रल से हर शुक्रवार को चलेगी और नई दिल्ली से ट्रेन हर शनिवार चलेगी। सफर के दौरान ट्रेन वडोदरा और कोटा स्टेशन पर ही रुकेगी।

5) रूट- वैष्णो देवी से वाराणसी   ट्रेन नंबर-04612वैष्णों देवी से वाराणसी वाली ट्रेन 10 मार्च से हर रविवार को चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी से 12 मार्च से लेकर 26 मार्च के बीच हर मंगलवार को चलेगी। जिसमें आपको स्लीपर, एसी और जनरल क्लास के डिब्बे होगें। 

6) रूट-भटिंडा से वाराणसी   ट्रेन नंबर- 0499810 मार्च से लेकर 24 मार्च तक हर रविवार को इस रुट पर ट्रेन चलाई जायेगी। वहीं 11 मार्च से ट्रेन वाराणसी से चलेगी और इसमें एसी डिब्बों के साथ जनरल डिब्बे और स्लीपर जैसी सुविधा मिलेगी। 

7) रूट-सावंतवाडी से पनवेल   ट्रेन नंबर-01121इस रूट पर 20 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी और पनवेल से भी ये ट्रेन उसी दिन चलेगी। 

8) मध्य रेलवे ने पुणे से सावंतवाडी रोड होली स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी और यह ट्रेन 19 मार्च को चलेगी। ट्रेन लोनावाला, पनवेल और रोहा जैसे  स्टेशन पर ही रूकेगी।  ट्रेन नंबर- 01477 

9) छपरा दिल्ली वीकली जनसाधारण ट्रेन 17, 24 और 31 मार्च को इस रुट पर चलेगी। ये ट्रेन दिल्ली से 18 मार्च, 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी। अगलीसुबह ये 10.55 पर छपरा पहुंचेगी। ये ट्रेन बलिया, मऊ, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ और मुरादाबाद स्टेशन  पर रूकेगी।ट्रेन नंबर -05101 

टॅग्स :होलीभारतीय रेलट्रिप आइडियाजआईआरसीटीसी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते