लाइव न्यूज़ :

अगले हफ्ते एक साथ है 5 छुट्टियां, IRCTC टूर पैकेज से 4 दिन घूमें उदयपुर, कीमत सिर्फ 8 हजार

By उस्मान | Updated: March 11, 2019 14:15 IST

अगर आपने अभी कहीं घूमने का प्लान नहीं बनाया है, तो आप IRCTC के टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इस पैकेज का नाम 'लेक सिटी टूर' (Lake City Tour) रखा गया है। इस पैकेज में आपको 4 दिन और 3 रात घूमने का मौका दिया जा रहा है। 

Open in App

देशभर में होली का उत्सव 20-21 मार्च को मनाया जाएगा। इस बार होली इसलिए भी खास हैं क्योंकि इस हफ्ते एक साथ पांच छुट्टियां आ रही हैं। यानी अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो आपको मौज होने वाली है। अगर आपने अभी तक अपनी छुट्टियां प्लान नहीं की है, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक बेहतर टूर पैकेज लेकर आया है जिसके जरिये आप बहुत कम खर्चे में राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर की सैर कर सकते हैं। 

पहले 5 छुट्टियों का गणित समझ लें20-21 मार्च को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, असम, उत्तराखंड में होली के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यदि 22 मार्च, शुक्रवार के दिन छुट्टी ले ली जाए, तब 23 मार्च को चौथे शनिवार और 24 मार्च के रविवार की छुट्टी मिलेगी। इस तरह कुल 5 दिन की छुट्टियां प्लान की जा सकती हैं।

IRCTC टूर पैकेज में क्या है खासअगर आपने अभी कहीं घूमने का प्लान नहीं बनाया है, तो आप IRCTC के टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इस पैकेज का नाम 'लेक सिटी टूर' (Lake City Tour) रखा गया है। इस पैकेज में आपको 4 दिन और 3 रात घूमने का मौका दिया जा रहा है। 

3AC और स्लीपर सीटें उपलब्धइस पैकेज के तहत सड़क और ट्रेन के जरिए पर्यटकों को घुमाया जाता है। यात्रियों को 3AC और स्लीपर सीटें ट्रेन में उपलब्ध कराई जाती हैं। IRCTC की ओर से हर गुरुवार को इस पैकेज के तहत लोगों को घुमाने ले जाया जाता है। होली भी गुरुवार को ही पड़ रही है।

इन स्थानों का कर सकेंगे दीदारइस पैकेज के तहत आपको उदयपुर में पिछोला झील, सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर और जगमंगिर जैसी कई जगहों पर घुमाने ले जाया जाएगा। यहां आपको घोड़े की सवारी और झील में बोटिंग के भी विकल्प मिलेंगे।

Lake City Tour package की कीमतयदि आप अकेले उदयपुर घूमना चाहते हैं इस टूर पैकेज के लिए लगभग 14,600 रुपये शुल्क के तौर पर चुकाने होंगे। वहीं दो लोग साथ घूमने जाएंगे तो उन्हें 9,200 रुपये प्रति व्यक्ति देने पड़ेंगे। तीन लोग के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 7,650 रुपये हो जाएगा। अगर आपके साथ 5 साल से 11 साल तक का बच्चा जा रहा है तो उसके लिए भी आपको 7,650 रुपये का शुल्क देना होगा।

यह होगा ट्रेन का किरायाइस पैकेज में यदि आप स्लीपर क्लास में सफर करेंगे तो एक व्यक्ति का शुल्क 12,300 रुपये देना होगा, वहीं दो लोगों के लिए 6,900 रुपय प्रति व्यक्ति देना होगा। तीन लोगों के साथ या बच्चे साथ जा रहे होंगे तो 5,350 रुपये प्रति शख्स देने होंगे। 

कहां से मिलेगी ट्रेनइस पैकेज के तहत घूमने जाने के लिए दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से शाम 7.40 बजे ट्रेन पकड़नी होगी। ट्रेन नंबर 12981 चेतक एक्सप्रेस रात को दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से चल कर अगले दिन सुबह 7.50 बजे उदयपुर पहुंचती है। 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाजआईआरसीटीसीभारतीय रेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

भारतबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे राउज एवेन्यू कोर्ट के जज विशाल गोगने को की बदलने की मांग

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते