विस्तारा (Vistara) ने हाल ही में अपने फ्लाइट नेटवर्क में 62 नई फ्लाइट शामिल करने के बाद टिकटों पर भारी छूट देने का फैसला किया है। विस्तारा की मानसून टिकट सेल मंगलवार से शुरू हो गई है जो अगले दो दिनों तक चलेगी। इस बीच गोएयर ने भी सस्ते फ्लाइट टिकट बेचने का फैसला किया है। गोएयर के टिकट 899 रुपये से शुरू होंगे और इसकी सेल 23 जून तक चलेगी।
विस्तारा की 'ग्रैंड विस्तारा मानसून सेल' शुरू हो चुकी है और 19 जून को रात 11:59 बजे समाप्त होगी। इस दौरान मुसाफिर 3 जुलाई से 26 सितंबर के बीच यात्रा के लिए टिकट खरीद सकेंगे। इधर गोएयर की छह दिनों की बुकिंग सेल के दौरान मिलने वाली टिकट 1 जुलाई 2019 से 30 सितंबर 2019 तक यात्रा के लिए वैध है। गोएयर की वेबसाइट के अनुसार, बागडोगरा-गुवाहाटी मार्ग पर 899 रुपये का किराया लागू है।
गोएयर के नए रूट्स में पटना-रांची (1,199 रुपये), गुवाहाटी-बागडोगरा (1,299 रुपये), कोलकाता-भुवनेश्वर (1,399 रुपये), अहमदाबाद-दिल्ली (1,798 रुपये), दिल्ली-लखनऊ (1,769 रुपये), चंडीगढ़-श्रीनगर (1,777 रुपये) और मुंबई-कोच्ची (1,789 रुपये) शामिल हैं।
62 नई उड़ानों को जोड़ने के साथ, विस्तारा अब मुंबई से 10 शहरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित करेगा। अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और वाराणसी को जोड़ने के लिए छह अन्य शहरों में यह पहले से ही भारत की वाणिज्यिक राजधानी से उड़ान भरता है।
टिकट बुक करने के लिए आप गोएयर और विस्तार की ऑफिसियल वेबसाइट GoAir.in और www.airvistara.com पर जा सकते हैं। यहां आप दिए गए प्रोमोकोड यूज करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।