मात्र 10 हजार में फैमिली के साथ करें इन 5 जगहों की सैर, वेकेशन बन जाएगा खास

By मेघना वर्मा | Updated: June 13, 2018 10:06 IST2018-06-13T10:06:09+5:302018-06-13T10:06:09+5:30

अगर आप और आपका परिवार इस वेकेशन कैपिंग के साथ बोटिंग जैसे रोमांच का लुत्फ उठाना चाहता है तो आप ऋषिकेश का प्लान बना सकते हैं।

family summer vacation trips under 10 thousand in India | मात्र 10 हजार में फैमिली के साथ करें इन 5 जगहों की सैर, वेकेशन बन जाएगा खास

मात्र 10 हजार में फैमिली के साथ करें इन 5 जगहों की सैर, वेकेशन बन जाएगा खास

वेकेशन में पूरी फैमिली के साथ घूमने की अपना अलग ही मजा होता है। एक साथ परिवार के सारे लोग मिलकर किसी नई जगह पर जानें और नई चीजों को साथ में इंज्वाय करने की बात ही अलग होती है। मगर बहुत से लोगों का ये सपना पैसों की कमी की वजह से पूरी नहीं हो पाती। साल भर पैसे जुटाने के बाद भी लोग पूरे परिवार के साथ वो घूमने के लिए कहीं नहीं जा पाते। आज हम आपको देश के ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बहुत ही कम पैसों में पूरे परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। 

मात्र 10 हजार में होगी इन जगहों की सैर

1. हरिद्वार

आध्यात्मिक नगरी कही जाने वाली हरिद्वार की नगरी में आप ना सिर्फ मानसिक शांति पाएंगें बल्कि आपके परिवार के बुर्जुग सदस्यों को भी ये जगह काफी रास आएगी। गंगा के तट पर बसे इस हरिद्वार में आप गंगा दर्शन, स्नान के साथ चंडीदेवी और मनसादेवी मंदिर का रोमांचित सफर कर पाएंगें। खास बात ये है कि आपको यहां आने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली से ट्रेन के रास्ते आप हरिद्वार तक आ सकते हैं। इसके बाद हर की पौड़ी में बेहद कम दामों में होटल या धर्मशाला लेकर रह सकते हैं। खाने की बात करें तो आपको यहां हर कदम में स्वादिष्ट और सस्ता शाकाहारी खाना खाने को मिलेगा। पहाड़ों पर बसे चंडीदेवी और मनसादेवी का सफर भी आप और आपके बच्चों के लिए उस समय रोमांच से भर जाएगा जब आप रोपवे से यहां तक का सफर करेंगे। तो बस कीजिए पैकिंग और परिवार के साथ उठा इस वेकेशन चले आइए हरिद्वार। 

2. ऋषिकेश

अगर आप और आपका परिवार इस वेकेशन कैपिंग के साथ बोटिंग जैसे रोमांच का लुत्फ उठाना चाहता है तो आप ऋषिकेश का प्लान बना सकते हैं। हरिद्वार से कुछ किलोमीटर दूर स्थित इस ऋषिकेश में आप अपने परिवार वालों के साथ कैंप में रह सकते हैं साथ ही गंगा के हरे-नीले शुद्ध पानी में बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां रोमांचित करने वाले राम व लक्ष्मण झूले की भी सैर कर सकते हैं। मात्र 10 हजार के अन्दर आप चाहे तो यहां बने वन्यजीव अहराण्य में भी घूम सकते हैं जो आपके बच्चों को बहुत पसंद आएगा। 

ये भी पढ़ें- भारत का वेनिस कहे जाते हैं ये 5 शहर, यहां इश्क चढ़ता है परवान

3. नैनीताल

शहर से दूर, शहर की भीड़ से दूर कुछ एकांत में परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड के नैनीताल में आप अपना अगला टूर प्लान कर सकते हैं। काठगोदाम से शुरू होने वालो नैनीताल का ये सफर आप और आपके परिवार को मन की शांति दिलाएगा। हिल स्टेशन पर बसे इस नैनीताल में आपको चारों ओर हरियाली देखने को मिलेगी। आप यहां चारों ओर पहाड़ से घिरे नैना झील में बादलों के बीच बोटिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां नैनादेवी टेंपल के साथ स्ट्रीट शॉपिंग और स्ट्रीट फूड का मजा भी उठा सकते हैं। 

4. शिमला-कुफरी

गर्मियों में कम पैसों में ठंड का मजा लेना हो तो परिवार के साथ चले आइए शिमला। यहां का मौसम और हरियाली आपको दिल जीत लेगी। पहाड़ों से होते हुए जब आप ऊपर शिमला की गोद में पहुंचेगें तो शहर की सारी परेशानियां भूल जाएंगे। यहां आप कई तरह के गेम्स, टॉय ट्रेन और स्वादिष्ट पहाड़ी फूड क मजा भी ले सकते हैं। गर्मियों में यहां आने वाले सैलानियों के लिए सबसे खास होता है यहां का मौसम। यहां किसी भी वक्त स्नो फॉल शुरु हो जाती है जिसका पर्यटक बेसब्री से इंतजार करते हैं। 

ये भी पढ़ें- दोस्तों के साथ मॉनसून का लेना हो मजा तो बेस्ट हैं ये 5 टूरिस्ट स्पॉट
 
5. पंजाब

देश की शान करे जाने वाले पंजाब का भी सफर आप कम पैसों में कर सकते हैं। खास बात ये है कि पंजाब के लह-लहाते खेतों के साथ यहां व्यवस्थित तरीके से बसे शहर को देखना आंखों को सुकून पहुंचाने वाला होता है। आप यहां गुरुद्वारे में मत्था टेक सकते हैं साथ ही अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के साथ वाघा बॉर्डर का भी रुख कर सकते हैं। खाने की यहां बिल्कुल चिंता ना करें क्योंकि पंजाब में सिर्फ बड़े होटलों में ही नहीं बल्कि सड़क किनारे बने ढाबे के खानों में भी भरपूर स्वाद होता है। तो बस इस वेकेशन चले आइए पंजाब। 

Web Title: family summer vacation trips under 10 thousand in India

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे