देश की इन पांच जगहों पर आप खींच सकते हैं 'बेस्ट सेल्फी'

By मेघना वर्मा | Published: January 2, 2018 01:23 PM2018-01-02T13:23:17+5:302018-01-02T13:42:25+5:30

उत्तराखंड, राजस्थान के साथ भारत के ऐसे हिस्से जहां आप बेस्ट सेल्फी ले सकते हैं।

Best selfie point in India | देश की इन पांच जगहों पर आप खींच सकते हैं 'बेस्ट सेल्फी'

देश की इन पांच जगहों पर आप खींच सकते हैं 'बेस्ट सेल्फी'

सेल्फी लेने के लिए हम अक्सर सही जगह ढूंढते रहते हैं। घर पर हों या कंही घूमने गए हों,  हर जगह सेल्फी लेने के लिए हम अच्छा बैकग्राउंड खोजते हैं। आज हम आपको देश की ऐसे ही कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां से खीचीं गई सेल्फी शायद आपकी सबसे अच्छी सेल्फी हो सकती है। तो बस इंतजार ना करें बैग पैक करें और निकल जाएं देश की इन खूबसूरत जगहों पर और खींचे अपनी अब तक की बेस्ट सेल्फी।

डल लेक, कश्मीर

वैसे तो पूरे कश्मीर को ही प्रकृतिक खूबसूरती का वरदान कहा जा सकता है लेकिन यहां की डल लेक को "ज्वेल क्राउन ऑफ कश्मीर" कहा जाता है। श्रीनगर की खूबसूरत वादियों में बनी यह लेक अपने साफ पानी और उस पर बेहतरीन नक्काशीदार 'शिकारों' की वजह से जानी जाती है। झील के बीचों बीच बने हाउस बोट हो या शिकारे,  लेक की सैर करते हुए आप अपनी बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं।

नैना लेक, नैनीताल

उत्तराखंड के इस छोटे से पहाड़ी इलाके को इसकी खूबसूरती के लिए माना जाता है। बादलों से ढकी यहां की नैना लेक में सैर करते हुए आप अपने बेहतरीन पलों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। सिर्फ नैना लेक ही नहीं नैनीताल के मॉल रोड पर घूमते हुए भी आप सड़क पर बिकने वाले रंग-बिरंगे परिधानों के साथ सेल्फी खीच सकते हैं। ये रंगीन परिधान आपकी सेल्फी को और भी रंगीन बनाएंगे।


माजुली द्वीप, असम

माजुली जिसे असमिया भाषा में माजोली भी कहते हैं, असम के ब्रह्मपुत्र नदी में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप माना जाता है। जोरहाट से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह आपके लिए परफेक्ट सेल्फी पॉइंट हो सकती है। बस अगली बार जब भी असम जाएं, यहां जाना और सेल्फी लेना ना भूलें।

बनारस, उत्तर प्रदेश

बाबा विश्वनाथ की इस पवित्र नगरी में आस्था और श्रद्धा के साथ ढेर सारे सेल्फी पॉइंट्स भी मिल जाएंगे। अपने समृद्ध इतिहास के लिए गलियों में बसने वाला असली बनारस हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ से घिरा रहता है। गंगा आरती के साथ यहां के घाटों पर घूमते हुए अक्सर आपको ऐसे मौके मिलेंगे जो सेल्फी लेने और उस नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए परफेक्ट हैं।

जैसलमेर का रेगिस्तान, राज्यस्थान

राजस्थान के छोर पर बसे जैसलमेर का रेगिस्तान दूर-दूर तक रेत के टीलों से पटा पड़ा है। तेज हवाओं, आंधियों के चलते यह टील हर समय अपनी जगह बदलते रहते हैं। यह जगह काफी शांत भी है। आप इस शांत वातावरण के बीच ऊंट की सवारी करते हुए अपने सेल्फी के क्रेज को अंजाम दे सकते हैं और अपनी परफेक्ट सेल्फी ले सकते हैं।

Web Title: Best selfie point in India

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :travelट्रेवल