न्यूयॉर्क में फैमिली संग अक्षय मना रहे हॉलिडे, जानें इस शहर की 5 बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में

By मेघना वर्मा | Published: June 30, 2018 09:36 AM2018-06-30T09:36:43+5:302018-06-30T09:36:43+5:30

न्‍यूयॉर्क में कुछ डिफरेंट फील करना हो तो यहां के चाइना टाउन मार्केट में जरूर जाएं। यहां आकर आप भूल जायेंगे कि आप अमेरिका में हैं या चीन में।

akshay kumar twinkle khanna spends holiday in New York city top 5 tourist spot in New York city | न्यूयॉर्क में फैमिली संग अक्षय मना रहे हॉलिडे, जानें इस शहर की 5 बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में

न्यूयॉर्क में फैमिली संग अक्षय मना रहे हॉलिडे, जानें इस शहर की 5 बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में

हॉलीडे का मतलब सिर्फ अकेले या सोलो ट्रैवेल करने का नहीं बल्कि परिवार के साथ किसी खूबसूरत जगह पर समय बिताने से होता है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में हॉलीडे मना रहे हैं। पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अपने इंन्सटाग्राम एकाउंट पर हॉलीडे की फोटोज शेयर कर रही हैं। जिन्हें देखकर आपका मन भी न्यूयॉर्क घूमने का कर जाएगा। आज हम आपको न्यूयॉर्क की ऐसी ही कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि यह बॉलीवुड के सितारों की फेरवेट हॉलीडे गेटवे भी है। तो आप भी जाएं अगर न्यू यॉर्क तो इन जगहों की सैर। 

1. स्टैचू ऑफ लिबर्टी

न्‍यूयॉर्क का नाम सुनते ही सबसे पहले जो दिमाग में चीज आती है वह है समुद्र के बीचो-बीच बना न्यूयॉर्क सिटी की पहचान स्टैचू ऑफ लिबर्टी। न्‍यूयॉर्क हार्बर में स्‍थित यह एक विशालकाय मूर्ति है। हाथ में टॉर्च लिए इस महिला की मूर्ति की ऊंचाई 151 फुट है, अगर इसमें इसका स्‍टैंड जिस पर ये खड़ी है और आधारशिला की ऊंचाई को जोड़ दिया जाये तो ये कुल मिला कर 305 फुट ऊंची हो जाती है। करीब 22 मंज़िल की इस मूर्ति के ताज तक पहुंचने के लिये 354 घुमावदार सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। यहां पर जाकर आपको अपने चारों ओर शहर के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। 

2. टाइम्स स्क्वायर

न्‍यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मेनहंट्टन इलाके में ब्रॉडवे और सेवेंथ एवेन्‍यु के जंक्‍शन पर बना है टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर। यह पूरी दुनिया का फेमस टूरिस्‍ट स्‍पॉट है। आपने कई बार इसे बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखा होगा। यह इंटरटेनमेंट और बिजनेस का हब बन चुका है। इस स्‍थान को क्रॉस रोडस ऑफ द वर्ल्‍ड भी कहते हैं। 

ये भी पढ़ें - जुलाई 2018: इस महीने देश में होंगे कई रोमांचक इवेंट्स, आप भी बन सकते हैं इनका हिस्सा'

3. चाइना टाउन

न्‍यूयॉर्क में कुछ डिफरेंट फील करना हो तो यहां के चाइना टाउन मार्केट में जरूर जाएं। यहां आकर आप भूल जायेंगे कि आप अमेरिका में हैं या चीन में। यहां एक मजेदार गुफा भी है जिसे डायर स्ट्रीट कहते हैं और इसमें ढेर सारी दुकाने हैं। चाइना टाउन में एक विशाल बुद्ध की मूर्ति और म्‍यूजियम भी है।

4. मेट्रोपोलिटन म्‍यूजियम ऑफ आर्ट

यह अमेरिका का काफी बड़ा और मशहूर म्‍यूजियम है जिसे 'द मेट' के नाम से जाना जाता है। यहां करीब 2 लाख से ज्‍यादा कला के नमूने देखने को मिलेंगे। यहां ईजिप्‍ट आर्ट, म्‍यूजिकल उपकरण और फोटोग्राफ्स का अच्‍छा-खासा कलेक्‍शन है। तो अगर आप आर्ट के शौकीन हैं तो आपको यहां की सैर जरूर करनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें - कहीं होती है लाल बारिश तो कहीं चूहों की पूजा, भारत की 5 सबसे रहस्यमयी जगहें

5. ब्रॉडवे शोज

न्यूयॉर्क शहर के ब्रॉडवे शोज, टाइम्स स्क्वायर के नज़दीक ही है। यहां करीब 25 ब्रॉडवे थिएटर हैं जहां रोज़ाना नाटकों का प्रदर्शन होता है, इनमें से कई तो इतने बड़े और मशहूर हैं की कई हॉलीवुड की हस्तियां भी इसमें भाग लेती हैं। आप अगर किसी खास शो में जाना चाहते हैं तो आपको अपने टिकट पहले से ही खरीद लेनी चाहिए।

Web Title: akshay kumar twinkle khanna spends holiday in New York city top 5 tourist spot in New York city

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे