गर्ल्स गैंग के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान तो हर लड़की को ध्यान में रखनी चाहिए यह बात

By मेघना वर्मा | Updated: June 28, 2018 08:15 IST2018-06-28T08:15:02+5:302018-06-28T08:15:02+5:30

लड़कियों के साथ घूमने जा रही हैं तो हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें।

5 travel tips you must know when you are travelling with your Girl Gang | गर्ल्स गैंग के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान तो हर लड़की को ध्यान में रखनी चाहिए यह बात

गर्ल्स गैंग के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान तो हर लड़की को ध्यान में रखनी चाहिए यह बात

कहते हैं दोस्ती किसी भी रिश्ते से एकदम अलग होती है। ना इसमें कोई फॉरमेलिटी होती है ना ही कोई झिझक। ऐसे में बहुत से लोग अपना वीकेंड या अपनी छुट्टियां दोस्तों के साथ ही बिताना चाहते हैं। सिर्फ लड़के ही नहीं कुछ लड़कियों का भी गैंग ऐसा होता है जो अपने गर्ल्स गैंग के साथ ही घूमना पसंद करता है। आप भी अगर ऐसे ही गैंग का हिस्सा हैं और अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रही हैं तो अपने सफर को और यादगार बनाने के लिए आपको कुछ खास टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए। सिर्फ आपको ही नहीं हर लड़की को अपने सफर पर जाने से पहले इस बाद को ध्यान में रखना चाहिए। 

1.पहले से करें रिसर्च

जिस जगह भी आप जा रहे हों उसके बारे में पहले से रिसर्च जरूर कर लें। हलांकि आज के मोबाइल के जमाने में गूगल मैप के होते हुए किसी और चीज की जरूरत नहीं होती लेकिन अपने साथ उस जगह का एक मैप जरूर रखें। अगर आप किसी ऐसी जगह सफर कर रही हों जहां आपको नेटर्वक ना मिले तो कम से कम मैप से आप आगे का रास्ता देख सकते हैं। 

2. सेफ्टी के लिए हो ऐप

इस बात में कोई दो राय नहीं की लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हैं लेकिन फिर भी आज की टेक्नोलॉजी का फायदा उठाएं और अपने फोन में कुछ ऐसे ऐप जरूर रखें जो वीमेन सिक्योरिटी के लिए बनाई गई हों। इससे दो फायदा होगा एक ये कि किसी भी आपातकाल में आपके जानने वालों को आपकी खबर पहुंच जाएगी और दूसरा की अगर आप खुद कहीं भटक जाती हैं तो उसकी सूचना आप अपने घरवालों तक पहुंचा सकती हैं। 

3. सोसाइटी के हिसाब से पहने कपड़े

जिस जगह घूमने जा रही हैं उस हिसाब से कपड़े जरूर चुनें। ऐसा ना हो कि आप बीच पर सलवार-कमीज और मंदिर या गुरूद्वारे में शॉर्ट्स पहन कर चले जाएं। इसके लिए आप पहले से उस जगह के कल्चर को भी थोड़ा बहुत जान लें तो बेहतर होगा। अगर आपको उस जगह के बारे में नहीं पता है तो कोशिश करें कि अपने साथ हर तरह के एक-एक कपड़े रख लें ताकि आप वहां उस हिसाब से कपड़ें पहन सकें।

ये भी पढ़ें - इस देश में एक जैसे कपड़े पहनते हैं महिला-पुरूष, 170 साल पुराना है इसका इतिहास 

4. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल

लड़कियों के साथ घूमने जा रही हैं तो हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें। इससे कई फायदे होंगे। सबसे पहले तो आप सिक्योर रहेंगी दूसरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आपका काफी पैसा बचेगा और तीसरा ये कि आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर वहां के लोकल लोगों से बात करने का मौका मिलेगा जिनसे आप उस जगह की और भी जानकारी ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - इस देश में है अनोखा रेड वाईन फाउंटेन, लोग फ्री में पीते हैं शराब

5. समान रखें कम

याद रखें आप सबको अपना सामान खुद ही उठाना है तो कोशिश करें कि कम से कम सामान पैक करें। जिन चीजों के बिना सफर किया जा सकता है उन्हें अपने बैग में बिल्कुल भी जगह ना दें। जैसे बहुत सी लड़कियां हर दिन के लिए अलग जूते- चप्पल भी रखती हैं। आप जाहें तो एक जोड़ी जूतों से भी काम चला सकती हैं। एक पैंट के साथ कम से कम तो टी-शर्ट रखें तो यह आपका बैग का वजन भी करने में मददगार साबित होगा। 

Web Title: 5 travel tips you must know when you are travelling with your Girl Gang

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे