गर्मियों में बना रहे हैं समंदर किनारे घूमने का प्लान, जानिए मैंगलोर की ये 5 खासियतें

By मेघना वर्मा | Updated: April 12, 2018 08:05 IST2018-04-12T08:05:04+5:302018-04-12T08:05:04+5:30

सोमेश्रवरा बीच उल्ला में स्थित है; यह बीच सूर्यास्त देखने के लिए प्रसिद्ध है और इसकी चट्टानों 'रुद्रा शिलास' नामक नाम से जानी जाती हैं।

5 beaches in mangalore, Karnataka you should Plan your trip here | गर्मियों में बना रहे हैं समंदर किनारे घूमने का प्लान, जानिए मैंगलोर की ये 5 खासियतें

गर्मियों में बना रहे हैं समंदर किनारे घूमने का प्लान, जानिए मैंगलोर की ये 5 खासियतें

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है ऐसे में भुत से लोग अपने ट्रिप की प्लानिंग कर चुके होंगे। कोई किसी हिल स्टेशन पर जाने का मन बना रहा होगा तो कोई प्रकृति की गोद में जाना चाहता होगा। कश्मीर, शिमला और नैनीताल जैसी जगह के लिए सभी ने अपने टिकट करवा लिए होंगे। बहुत से लोगों ने दोस्तों के साथ  गोवा जाने का भी प्लान कर लिया होगा लेकिन अगर आप किसी वजह से गोवा नहीं जा पा रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आप गोवा जैसी ही समुद्री किनारों का मजा ले सकते हैं। भारत में गोवा के अलावा भी कई खूबसूरत समुद्री तट हैं, जैसे गोकर्णा, मैंगलोर,वर्कला आदि। आज हम मैंगलोर के खूबसूरत समुद्री तटों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप इस गर्मी जाने का प्लान कर सकते हैं। 

1. उल्लाल समुद्र तट

उल्लाल बीच, सोमेश्वर समुद्र तट के नजदीक स्थित है, इस खंड को अक्सर उल्लाल - सोमेश्वर समुद्र तट के रूप में जाना जाता है। उल्लाल में स्थित यह समुद्र तट मंगलौर शहर से 17 किमी दूर है। पर्यटक इस बीच के किनारे रानी अक्कक्का के किले के अवशेष, रानी अक्कक्का के जैन मंदिर, सय्यद मदनी दरगाह और सोमेश्वर मंदिर आदि देख सकते हैं।

यहां सुरतकाल बीच और लाइट हाउस पर्यटकों के घूमने के लिए मुख्य आकर्षण है। यह सुन्दर समुद्र तट सदाशिव मंदिर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास है।

ये भी पढ़े: रोपवे और स्कीइंग का लेना हो रोमांचक अनुभव तो इस गर्मी चले आएं 'औली' में

2. पानमबूर बीच

पानमबूर बीच न्यू मैंगलोर पोर्ट से 2 किमी की दूरी पर स्थित है। यह मंगलौर के प्रसिद्ध समुद्र तटों में से एक है। नया मैंगलोर पोर्ट कर्नाटक का प्रमुख बंदरगाह और एक मुख्य पर्यटन स्थल भी है। आप यहां के समुद्र तट से खूबसूरत सनसेट का नजारा भी देख सकते हैं।

3. तन्निरभावी बीच

अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह से शांति के बीच कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो तन्निरभावी बीच जरुर जायें, यह मंगलौर में साफ और कम भीड़ भरे समुद्र तटों में से एक है। तन्निरभावी बीच मंगलौर में एक शांत और एकांत में छुट्टियां बिताने के लिए एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे है। बीच तक पहुँचने के लिए आप अपने वाहन के जरिये ही पहुंच सकते हैं, और गुरुपुर नदी के माध्यम से सुल्तान बैटरी नौका ले सकते हैं।

4. सोमेश्रवरा बीच

सोमेश्रवरा बीच उल्ला में स्थित है; यह बीच सूर्यास्त देखने के लिए प्रसिद्ध है और इसकी चट्टानों 'रुद्रा शिलास' नामक नाम से जानी जाती हैं। समुद्र तट के अंत में, एक पुराने सोमेश्वर मंदिर है, जहां कई पर्यटक श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं।

ये भी पढ़े: भारत में योग के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह, दिमाग और मन दोनों को मिलती है शांति

5. ससिहिथ्लू बीच

ससिहिथ्लू बीच मैंगलोर से 25 किमी की दूरी पर ससिहिथलु गांव में है। गांव में होने के कारण यह बीच पर्यटकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं। शहर के कोलाहल से दूर इस बीच पर वीकेंड के दौरान घूमा जा सकता है। यह एक बेहद ही साफ समुद्री तट है, जो पर्यटकों को शांति और सुकून के पल प्रदान करता है।

Web Title: 5 beaches in mangalore, Karnataka you should Plan your trip here

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे