विंबलडन: रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कुइवास पहले दौर में बाहर, दिविज शरण अगले दौर में

By भाषा | Published: July 4, 2019 09:14 PM2019-07-04T21:14:10+5:302019-07-04T21:14:10+5:30

रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पाब्लो कुइवास विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए, लेकिन दिविज शरण आगे बढ़ने में सफल रहे।

Wimbledon 2019: Divij Sharan, Marcelo Demoliner win first round match in men’s doubles | विंबलडन: रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कुइवास पहले दौर में बाहर, दिविज शरण अगले दौर में

विंबलडन: रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कुइवास पहले दौर में बाहर, दिविज शरण अगले दौर में

Highlightsबोपन्ना और उरुग्वे के कुइवास की जोड़ी को 4-6, 4-6, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा।शरण और मार्सेलो डेमोलाइनर की जोड़ी ने केविन क्राविट्ज और आंद्रियास मीज को हराया।

लंदन, चार जुलाई। रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पाब्लो कुइवास गुरुवार को विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए, लेकिन दिविज शरण आगे बढ़ने में सफल रहे और अब वह पुरुष युगल में अकेले भारतीय खिलाड़ी रह गए हैं।

बोपन्ना और उरुग्वे के कुइवास की जोड़ी न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और नीदरलैंड के वेस्ली कूलहोफ के खिलाफ पहला दो सेट गंवा बैठे थे। उन्होंने तीसरा सेट जीता लेकिन चौथे सेट में दो मैच प्वाइंट बचाने के बावजूद उन्हें दो घंटे 32 मिनट तक चले मैच में 4-6, 4-6, 6-4, 6-7(7) से हार का सामना करना पड़ा।

इस बीच शरण और मार्सेलो डेमोलाइनर की जोड़ी ने 13वें वरीय और मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन केविन क्राविट्ज और आंद्रियास मीज को 7-5, 6-4, 7-5 से हराया। उनका अगला मुकाबला सैंडर गिले और जोरान विलगेन की बेल्जियम की जोड़ी से होगा।

एक अन्य भारतीय लिएंडर पेस पहले ही हारकर बाहर हो गए थे। पेस और बेनोइट पियरे की जोड़ी पांच सेट तक चले मैच में कजाखस्तान के अलेक्सांद्र बुबलिक और मिखाइल कुकुशकिन से 6-4, 7-6(1), 3-6, 6-7(4), 7-9 से हार गयी। यह मैच तीन घंटे 23 मिनट तक चला।

जीवन नेदुचेझियन और पुरव राजा की भारतीय जोड़ी आस्ट्रेलिया लेटिन हेविट और जोर्डन थाम्पसन से 2-6, 3-6, 2-6 से हार गयी। एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन पहले दौर में मिलोस राओनिच से हार गए थे।

Web Title: Wimbledon 2019: Divij Sharan, Marcelo Demoliner win first round match in men’s doubles

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे