विंबलडन 2018: रोजर फेडरर और वीनस विलियम्स अगले दौर में, यूएस ओपन चैम्पियन स्टीफंस बाहर

By भाषा | Published: July 2, 2018 08:51 PM2018-07-02T20:51:14+5:302018-07-02T20:59:12+5:30

आठ बार के चैंपियन फेडरर ने सर्बिया के डुसान लाजोविच को केवल 79 मिनट में 6-1, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।

wimbledon 2018 1st day roger federer and venus williams enters into second round stephens out | विंबलडन 2018: रोजर फेडरर और वीनस विलियम्स अगले दौर में, यूएस ओपन चैम्पियन स्टीफंस बाहर

Roger Federer

लंदन, दो जुलाई: मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर ने तीन सेट में आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में नौंवे खिताब के लिये अपने अभियान की सोमवार को शानदार शुरुआत की है। वहीं, महिला वर्ग में अमेरिका की वीनस विलियम्स भी अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रही हैं जबकि यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस फिर पहले दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही।

आठ बार के चैंपियन फेडरर ने सर्बिया के डुसान लाजोविच को केवल 79 मिनट में 6-1, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।  शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विस खिलाड़ी को अगले दौर में स्लोवाकिया के लुकास लैको और फ्रांस के बेंजामिन बोंजी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा।  फेडरर लगातार 20वें वर्ष विंबलडन में खेल रहे हैं। उन्होंने पिछले साल मारिन सिलिच को हराकर रिकार्ड आठवीं बार खिताब जीता था। 

तीसरी वरीयता प्राप्त सिलिच ने भी आसानी से दूसरे दौर में जगह बनायी। इस क्रोएशियाई खिलाड़ी ने जापान के योशिहितो निशियोका को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-4 से हराया। सिलिच ने पिछले महीने क्वीन्स क्लब का खिताब जीता था।  अमेरिका के 11वीं वरीयता प्राप्त सैम क्वेरी ने भी अच्छी शुरुआत की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन को 6-2, 6-4, 6-3 से पराजित किया। एक अन्य मैच में चिली के निकोलस जैरी ने सर्बिया के 28वें वरीय फिलिप क्राजिनोविच को 6-3, 3-6, 7-6 (5), 6-4 से उलटफेर का शिकार बनाया। 

यह भी पढ़ें- IOA के खिलाफ उतरा AIFF, एशियाई खेलों में अपने खर्चे पर फुटबॉल टीम भेजने को तैयार

जर्मनी के 25वें वरीय फिलिप कोलश्राइबर ने रूस के इवगेनी दोनोवस्की को 6-2, 6-4, 7-5 से जबकि फ्रांस के 17वें वरीय लुकास पोउली ने अमेरिका के डेनिस कुडला को चार सेट तक चले मैच में 6-3, 6-3, 2-6, 6-3 से शिकस्त दी। आस्ट्रिया के डेनिस नोवाक ने कनाडा के पीटर पोलंस्की को 6-2, 6-3, 7-6 (7) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। 

महिला वर्ग में उलटफेर

महिलाओं के वर्ग में शुरू में कुछ उलटफेर देखने को मिले हैं। अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त स्टीफंस पहले दौर में बाहर होने वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्हें क्रोएशिया की डोना वेकिच ने सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से शिकस्त दी। फ्रेंच ओपन की उप विजेता स्टीफंस पिछले साल भी पहले दौर में हार गयी थी। 

सेरेना विलियम्स की बहन वीनस दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। उन्होंने पहले दौर के मुकाबले में स्वीडन की जोहाना लार्सन को 6-7 (3-7), 6-2, 6-1 से मात दी। चेक गणराज्य की सातवीं वरीय कारोलिना पिलिसकोवा को अमेरिका की हैरियट डार्ट को 7-6 (7-2), 2-6, 6-1 से हराने में तीन सेट तक जूझना पड़ा।

यह भी पढ़ें- विंबलडन से हटे एंडी मरे, फिट नहीं होने का दिया हवाला

अमेरिका की दसवीं वरीय मेडिसन कीज ने ऑस्ट्रेलिया की अल्जा टोमलजानोविच को आसानी से 6-4, 6-2 से हराया।  बेल्जियम की यानिना विकमेयर ने जर्मनी की मोना बार्थेल को 7-5, 6-4 से पराजित किया लेकिन पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंचने वाली स्लोवाकिया की 19वीं वरीय मेगदलाना रिबारिकोवा को रोमानिया की सोरेना क्रिस्टीया के हाथों 7-5, 6-3 से हार झेलनी पड़ी।

चीन की 31वीं वरीय शुहाई च्यांग भी उलटफेर का शिकार बनी। उन्हें जर्मनी की आंद्रिया पेतकोविच ने 6-4, 4-6, 6-2 से हराया। रोमानिया की अलेक्सांद्रा डुल्गहेरू भी चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिलिसकोवा को 6-4, 1-6, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं।

यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री विवाद में फंसी स्टार महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, छिन सकता पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद

Web Title: wimbledon 2018 1st day roger federer and venus williams enters into second round stephens out

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे