IOA के खिलाफ उतरा AIFF, एशियाई खेलों में अपने खर्चे पर फुटबॉल टीम भेजने को तैयार

By भाषा | Published: July 2, 2018 06:46 PM2018-07-02T18:46:07+5:302018-07-02T18:49:25+5:30

IOA के फैसले के कारण 1994 हिरोशिमा एशियाई खेलों के बाद ये पहला मौका होगा जब भारतीय फुटबाल टीम इन खेलों में भाग नहीं ले पाएगी।

after denial from ioa aiff says they are willing to send football team to asian games on own cost | IOA के खिलाफ उतरा AIFF, एशियाई खेलों में अपने खर्चे पर फुटबॉल टीम भेजने को तैयार

Sunil Chhetri

नई दिल्ली, दो जुलाई: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा है कि वह राष्ट्रीय टीम को अपने खर्चे पर एशियाई खेलों में भेजने के लिये तैयार है। एआईएफएफ ने इसके साथ ही टीम को नहीं भेजने के फैसले के बारे में उन्हें आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं करने के लिये भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की आलोचना की। 

आईओए के नियमों के अनुसार केवल उन्हीं राष्ट्रीय टीमों को खेलों में भाग लेने की मंजूरी दी गयी जो महाद्वीपीय स्तर की रैंकिंग में शीर्ष आठ में शामिल हैं। एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने कहा, 'मैंने आईओए को एक पत्र लिखा है जिसमें हमसे सलाह मशविरा किये बिना और फुटबाल जगत में जो कुछ घटित हो रहा है उसको समझे बिना लिये गये इस फैसले पर अपनी निराशा और नाखुशी व्यक्त की है। अगर खर्चा मसला है तो हम टीम की यात्रा और वहां ठहरने के खर्चे उठाने के लिये तैयार हैं।' 

यह भी पढ़ें- एशियन गेम्स के लिए मंजूरी नहीं मिलने पर AIFF के तेवर तल्ख, कहा- 'IOA को फुटबॉल की समझ नहीं'

एआईएफएफ ने एक दिन पहले कहा कि नरिंदर बत्रा की अगुवाई वाले आईओए में ‘दूरदर्शिता और क्षमता’ की कमी है। दास ने फुटबाल हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।  उन्होंने कहा, 'मैं कुछ तथ्यों को स्पष्ट करना चाहता हूं। पहला, टीम को मंजूरी नहीं दिये जाने के संबंध में आईओए ने हमें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी और सब कुछ मौखिक रूप से हुआ।' 

दास ने कहा, 'यह अजीबोगरीब है कि वे प्रोटोकॉल का अनुसरण नहीं कर रहे हैं या कम से कम संघ को सूचित करने का शिष्टाचार भी नहीं जानते कि आखिर किस आधार पर टीमों का भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी। उनकी तरफ से अभी तक कोई भी औपचारिक सूचना नहीं मिली है। उन्होंने मनमाने तरीके से फैसला कर दिया और हमें अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया।' 

यह भी पढ़ें- DDCA चुनाव: रजत शर्मा गुट की जीत के बाद गौतम गंभीर नजर आएंगे इस बड़े रोल में

दास से पूछा गया कि उनका अगला कदम क्या होगा, 'हम खेल मंत्रालय में आधिकारिक प्रस्तुति पेश करेंगे। हमें सरकार और साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) से बहुत सहयोग मिला है। हमें उम्मीद है इस मसले पर वे हमारा समर्थन करेंगे।' 

यह 1994 हिरोशिमा एशियाई खेलों के बाद पहला मौका होगा जबकि भारतीय फुटबाल टीम इन खेलों में भाग नहीं ले पाएगी। भारतीय टीम अभी एशिया में 14 वें स्थान पर है और उसने हाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। दास ने आईओए के मानदंडों पर भी सवाल उठाये।  उन्होंने कहा, 'मैं इनके मानदंडों को भी अच्छी तरह से नहीं समझ पाया। वे कहते हैं कि पिछली बार जिनकी रैंकिंग आठ से कम थी जो चार साल पहले की बात है (यह भी स्पष्ट नहीं है।)। मुझे नहीं पता कि वे वर्तमान रैंकिंग की बात कर रहे हैं या पिछले एशियाई खेलों की। यह पूरी तरह से अस्पष्ट है।' 

यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री विवाद में फंसी स्टार महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, छिन सकता पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद

Web Title: after denial from ioa aiff says they are willing to send football team to asian games on own cost

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे