US Open: फेडरर की करियर की सबसे करारी हार, 55वें रैंक के खिलाड़ी से हारकर यूएस ओपन से बाहर

By सुमित राय | Published: September 4, 2018 11:20 AM2018-09-04T11:20:23+5:302018-09-04T11:23:18+5:30

US Open 2018: दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को यूएस ओपन के राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर होना पड़ा है।

US Open 2018: Roger Federer knocked out by Australia's John Millman in Round 0f 16 | US Open: फेडरर की करियर की सबसे करारी हार, 55वें रैंक के खिलाड़ी से हारकर यूएस ओपन से बाहर

फेडरर को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में 55वीं वरियता प्राप्त जॉन मिलमैन ने हराया।

न्यूयॉर्क, 4 सितंबर। दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को यूएस ओपन के राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर होना पड़ा है। राउंड ऑफ 16 मुकाबले में फेडरर के 55वीं वरियता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन ने चार सेट तक चले मुकाबले में 3-6, 7-5, 7-6 (9/7), 7-6 (7/3) से हराया। क्वार्टर फाइनल में 29 वर्षीय जॉन मिलमैन का मुकाबला नोवाक जोकोविच से होगा।

इससे पहले रूसी स्टार मारिया शारोपोवा को यूएस ओपन के चौथे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा।  22वीं वरियता प्राप्त शारापोवा को 30वीं वरियता प्राप्त स्पेन की कार्ला स्वारेज नावारो ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया था।


यह फेडरर की करियर की सबसे करारी हार है, जब उन्हें 55वीं वरियता प्राप्त खिलाड़ी ने हराया है। फेडरर के टेनिस करियर में ये दूसरी बार है जब किसी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने उन्हें मात दी है। आखिरी बार उन्हें 1999 में पैट राफ्टर नाम के ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने हराया था, जब फेडरर सिर्फ 18 साल के थे।

पहले सेट में फेडरर ने शानदार शुरुआत की और 6-3 से जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे सेट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और फेडरर पर दबाव बनाया। कड़ी टक्कर के बीच फेडरर दूसरे सेट में भी 5-4 से आगे थे, लेकिन मिलमैन ने लगातार दो बार उनकी सर्विस को तोड़कर मुकाबले 7-5 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद मिलमैन ने फेडरर के वापसी का मौका नहीं दिया और मैच जीत लिया।

Web Title: US Open 2018: Roger Federer knocked out by Australia's John Millman in Round 0f 16

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे