यूएस ओपन: जोकोविच ने आठवीं बार बनाई फाइनल में जगह, चोट के कारण नडाल का सफर सेमीफाइनल में खत्म

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 8, 2018 11:22 AM2018-09-08T11:22:16+5:302018-09-08T11:22:16+5:30

Novak Djokovic: स्टार सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने केई निशिकोरी को हराकर आठवीं बार यूएस ओपन फाइनल में जगह बना ली है

US Open 2018: Novak Djokovic to face Juan Martin del Potro in Final Clash | यूएस ओपन: जोकोविच ने आठवीं बार बनाई फाइनल में जगह, चोट के कारण नडाल का सफर सेमीफाइनल में खत्म

नोवाक जोकोविच ने 23वीं बार बनाई ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह

न्यूयॉर्क, 08 सितंबर: सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच आठवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका मुकाबला जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से होगा। सेमीफाइनल में जापान के केई निशिकोरी को  6-3, 6-4, 6-2 से हराकर जोकोविच अपने 23वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे हैं। 

वहीं डेल पोत्रो के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में गत चैंपियन राफेल नडाल के अंतिम चार मुकाबले से घुटने की चोट की वजह से हटने की वजह से पोत्रो फाइनल में पहुंच गए। 

2011 और 2015 के चैंपियन जोकोविच के पास 10 साल से डेल पोत्रो से जारी प्रतिद्वंद्विता में 14-4 की बढ़त है, इसमें 2007 और 2012 यूएस ओपन में तो जोकोविच ने बिना कोई सेट गंवाए ही डेल पोत्रो को मात दी थी। 

13 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने अपने 11वें यूएस ओपन सेमीफाइनल में खेलते हुए निशिकोरी के खिलाफ हुई 17वीं भिड़ंत में से 15वीं जीत दर्ज की। 

31 वर्षीय नोवाक जोकोविच अब फाइनल में डेल पोत्रो को हराकर अपना 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगे और ऐसा करने में कामयाब होने पर वह अमेरिका के पीट सम्प्रास की बराबरी कर लेंगे। 

2014 यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाले जापान के केई निशिकोरी पिछले सीजन में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। निशिकोरी ने 2018 में वापसी करते हुए विंबलडन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के बाद यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Web Title: US Open 2018: Novak Djokovic to face Juan Martin del Potro in Final Clash

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे