अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी और 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना विलियम्स टेनिस कोर्ट पर वापसी करने जा रही हैं। सेरेना अपने पहले बच्चे के जन्म के चार माह बाद फिर से अपने पेशेवर करियर में वापसी के लिए तैयार हैं। अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं 36 साल की सेरेना का सामना 30 दिसंबर को मुबादाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप के दौरान एक प्रदर्शनी मैच में सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त येलेना ओस्टापेंको से भिड़ेंगी।
टेनिस कोर्ट पर अपनी वापसी के लिए उत्सुक सेरेना ने सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में कहा, 'टेनिस कोर्ट में वापसी की बात से ही काफी खुश हूं।'
सेरेना ने इस साल सितम्बर अपनी बेटी-एलेक्सिस ओलम्पिया ओहानियान को जन्म दिया। अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने इस साल जनवरी में आस्ट्रेलिया ओपन के बाद से किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।