लाइव न्यूज़ :

French Open 2019: राफेल नडाल की एक और दमदार जीत, तीसरे दौर में बनाई जगह

By भाषा | Updated: May 29, 2019 21:48 IST

Rafael Nadal: स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने सान जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया, उन्होंने जर्मन क्वॉलिफायर और विश्व में 114वें नंबर के यानिक माडेन को 6-1, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी

Open in App

पेरिस, 29 मई: राफेल नडाल ने 12वें फ्रेंच ओपन खिताब की अपनी कवायद में बुधवार को यहां आसान जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन छठी वरीयता प्राप्त स्टीफनोस सिटिसिपास को चार सेट तक जूझना पड़ा। बत्तीस वर्षीय नडाल ने जर्मन क्वॉलिफायर और विश्व में 114वें नंबर के यानिक माडेन को 6-1, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। यह 17 बार का ग्रैंडस्लैम चैंपियन अगले दौर में बेल्जियम के 27वें वरीय डेविड गोफिन से भिड़ेगा।

इस जीत से नडाल का रोलां गैरां पर जीत हार का रिकॉर्ड 88-2 हो गया है। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'वह (माडेन) अच्छा खिलाड़ी हैं। वह पहले ही चार मैच जीत चुका थे और आत्मविश्वास से भरा थे। मेरे लिये यह महत्वपूर्ण जीत है।' यूनान के स्टार सिटिसिपास को बोलिबिया के ह्यूगो डेलियन को 4-6, 6-0, 6-3, 7-5 से हराने के लिये पसीना बहाना पड़ा। इस छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराया था। वह पहली बार फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे हैं।

महिलाओं के तीसरे दौर में उक्रेन की इलिना स्वितोलिना का सामना 2016 की चैंपियन गर्बाइन मुगुरूजा से होगा। स्वितोलिना ने हमवतन कैटरिना कोजलोवा के बुखार के कारण टूर्नामेंट से हटने से तीसरे दौर में जगह बनायी। स्पेन की मुगुरूजा ने स्वीडन की योहाना लार्सन को 6-4, 6-1 से हराया। पिछले साल की उप विजेता सलोन स्टीफन्स ने सारा सोरिबिस टोर्मो पर 6-1, 7-6 (7/3) की जीत से अगले दौर में प्रवेश किया।

उन्हें अब स्लोवेनिया की पोलोना हरकॉग का सामना करना है जिन्होंने एक कड़े मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 6-3, 6-7 (8/10), 6-4 से पराजित किया। चेक गणराज्य की दूसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा ने स्लोवाकिया की क्रिस्टीना कुकोवा को आसानी से 6-2, 6-2 से हराया। कार्ला सुआरेज नवारो और अनास्तेसिया सेवास्तोवा भी तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं। 

टॅग्स :फ्रेंच ओपनराफेल नडाल
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

विश्वFrench Open Final: पहली बार कोको गाफ चैंपियन?, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया

विश्वFrench Open 2025: रिकॉर्ड 25वीं ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा?, सिनर ने 6-4, 7-5, 7-6 से हराकर जोकोविच को किया बाहर, फाइनल में गत चैंपियन अल्काराज़ से टक्कर

विश्वRafael Nadal Retires: 22 ग्रैंड स्लैम खिताब विनर, हार के साथ करियर का अंत?, 80वें नंबर के खिलाड़ी बोटिच वान डे जैंडस्कल्प ने 6-4,6-4 से हराया, वर्तमान और पूर्व प्रतिद्वंद्वी क्या बोले

विश्वराफेल नडाल ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की, डेविस कप होगा उनका आखिरी टूर्नामेंट

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!