लाइव न्यूज़ :

कोरोना संकट के बीच नडाल को 2020 में टेनिस की वापसी की उम्मीद नहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन है लक्ष्य

By भाषा | Updated: May 6, 2020 11:13 IST

Rafael Nadal: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से इस साल टेनिस होने की उम्मीद नहीं है, अब अगले सत्र पर लगा रहे हैं ध्यान

Open in App
ठळक मुद्देयह साल तो समझो चला ही गया, अगले साल के लिये उम्मीद कर सकते हैं: राफेल नडालमैं झूठ नहीं बोलना चाहता लेकिन लग रहा है कि हमारे करियर का एक साल चला गया: नडाल

मैड्रिड: दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि उन्हें विकल्प दिया जाए तो वह इस सत्र को पूरा रद्द कर देंगे ताकि 2021 में टेनिस बेहतर तरीके से शुरू हो सके। अब तक 19 ग्रैंडस्लैम जीत चुके 33 वर्ष के नडाल ने कहा कि उन्हें इस साल टेनिस की बहाली की उम्मीद थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते अब यह संभव नहीं लग रहा।

उन्होंने स्थानीय मीडिया को दिये इंटरव्यू में कहा,‘‘मैं अगले साल के लिये तैयार रहना चाहता हूं। मुझे इस सत्र के बाकी टूर्नामेंटों की बजाय अगले साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन की चिंता है। यह साल तो समझो चला ही गया। अगले साल के लिये उम्मीद कर सकते हैं।’’

नडाल ने कहा कि विदेश यात्रा पर लगी पाबंदियों के कारण महामारी के बीच टेनिस की सुरक्षित तरीके से बहाली संभव नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘मैं झूठ नहीं बोलना चाहता लेकिन लग रहा है कि हमारे करियर का एक साल चला गया। अब मैं 33-34 साल का हूं और बहुत समय रह नहीं गया है।’’

उन्होंने यह भी शिकायत की कि स्पेन में टेनिस खिलाड़ियों की अभ्यास पर वापसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें पता नहीं चल रहा है कि लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद वह क्लब में अभ्यास कर सकते हैं या नहीं।

नडाल और फेडरर ने की थी महिला-पुरुष टेनिस के विलय की मांग

इससे पहले नडाल ने रोजर फेडरर के साथ मिलकर महिला और पुरुष टेनिस के विलय का सुझाव दिया था। डब्ल्यूटीए के संस्थापक बिली जीन किंग, रोजर फेडरर और रफेल नडाल ने पुरुषों के एटीपी और महिला टेनिस के डब्ल्यूटीए के विलय का सुझाव देते हुए दोनों पेशेवर टेनिस टूर को एक संगठन के अंतर्गत लाने की बात कही। 

पुरुषों में 20 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकार्ड बना चुके फेडरर ने सबसे पहले इसे लेकर ट्वीट किया था । उन्होंने कहा था ,‘‘ मैं हैरान हूं कि क्या मैं ही ऐसा सोचता हूं कि महिला और पुरूष टेनिस को एक करने का समय आ गया है।’’ 

19 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नडाल ने कहा था,‘‘मैं रोजर फेडरर से पूरी तरह सहमत हूं। दुनिया भर में छाये इस संकट से निकलते ही यह कदम उठाना सराहनीय होगा।'

टॅग्स :राफेल नडालकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!