मेदवेदेव ने ओपन खिताब जीता, रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंचे

By भाषा | Updated: March 15, 2021 10:26 IST2021-03-15T10:23:20+5:302021-03-15T10:26:12+5:30

इस सप्ताह दूसरी रैंकिंग पाने के बाद मेदवेदेव बिग फोर (रोजर फेडरर, नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मर्रे) से बाहर यह रैंकिंग हासिल करने वाले जुलाई 2005 के बाद पहले खिलाड़ी होंगे ।  

Medvedev won the open title, reaching number two in the rankings | मेदवेदेव ने ओपन खिताब जीता, रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंचे

मेदवेदेव (फाइल फोटो)

Highlightsबीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल तीसरे स्थान पर खिसक जायेंगे। मेदवेदेव इस शानदार जीत के बाद अब रैंकिंग में रफेल नडाल की जगह लेंगे।

मार्सेली: शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने युगल विशेषज्ञ पियरे हुगुएस हरबर्ट को ओपन फाइनल में 6 . 4, 6 . 7, 6 . 4 से हराकर कैरियर का दसवां खिताब जीत लिया । वह ताजा एटीपी रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बनने जा रहे हैं।

मेदवेदेव रैंकिंग में रफेल नडाल की जगह लेंगे। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल तीसरे स्थान पर खिसक जायेंगे । उन्होंने दस में से छह खिताब इंडोर और हार्डकोर्ट पर जीते हैं। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी फ्रांस के हरबर्ट ने इस सप्ताह दूसरी वरीयता प्राप्त यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास और दुनिया के पूर्व चौथे नंबर के खिलाड़ी केइ निशिकोरि को हराया था।

इस सप्ताह दूसरी रैंकिंग पाने के बाद मेदवेदेव बिग फोर (रोजर फेडरर, नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मर्रे) से बाहर यह रैंकिंग हासिल करने वाले जुलाई 2005 के बाद पहले खिलाड़ी होंगे ।  

Web Title: Medvedev won the open title, reaching number two in the rankings

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे