ऑस्ट्रेलियन ओपन: डोपिंग बैन से लौटकर शारापोवा ने की शानदार वापसी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 16, 2018 02:33 PM2018-01-16T14:33:55+5:302018-01-16T14:39:55+5:30

डोपिंग के कारण 15 महीने का प्रतिबंध झेलकर लौटी शारापोवा ने अपने पुराने फॉर्म में दिखीं।

Maria Sharapova makes winning return in Australian Open | ऑस्ट्रेलियन ओपन: डोपिंग बैन से लौटकर शारापोवा ने की शानदार वापसी

Maria Sharapova

डोपिंग के बाद बैन झेलकर लौटी मारिया शारापोवा ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं एंजेलिक कर्बर ने भी पहले दौर में जीत दर्ज की, लेकिन कनाडा के मिलोस राओनिच हारकर बाहर हो गए। 

डोपिंग के कारण 15 महीने का प्रतिबंध झेलकर लौटी शारापोवा ने अपने पुराने फॉर्म में दिखीं और जर्मनी की ततयाना मारिया को 6-1, 6-4 से हराया। अब उनका सामना 14वीं वरीयता प्राप्त लाटविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा या अमेरिका की वारवरा लेपचेंको से होगा।

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर ने भी पहले दौर में शानदार खेल दिखाया और अन्ना लीना फ्राइडसैम को 6-0, 6-4 से मात दी। इसके अलावा 
छठी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा और आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना गार्शिया भी अगले दौर में पहुंच गई।

पुरूष वर्ग में आकलैंड क्लासिक चैम्पियन फर्नांडो वर्डास्को दूसरे दौर में पहुंच गए, जिन्होंने 20वीं वरीयता प्राप्त राबर्टो बातिस्ता एगुट तो हराया। राओनिच को 86वीं रैंकिंग वाले स्लोवाकिया के लुकास लैको ने चार सेटों में हराया।

Web Title: Maria Sharapova makes winning return in Australian Open

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे