डेविस कप: लिएंडर पेस की भारतीय टीम में वापसी, चीन से अगले महीने मैच
By IANS | Updated: March 11, 2018 20:03 IST2018-03-11T20:03:35+5:302018-03-11T20:03:35+5:30
पेस के अलावा, राष्ट्रीय टीम में युकी भांबरी, रामकुमार रामानाथन, सुमित नागपाल, रोहन बोपन्ना और दिविज शरण शामिल हैं।

डेविस कप टीम में लिएंडर पेस
नई दिल्ली, 11 मार्च: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने डेविस कप के लिए भारतीय टीम में वापसी की है। डेविस कप में भारतीय टीम का सामना अगले माह चीन से होगा। पिछले साल अप्रैल में उजबेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए पेस राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं थे। इसके साथ ही वह कनाडा के खिलाफ वर्ल्ड ग्रुप प्ले-ऑफ का मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे।
भारत के 44 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी पेस का लक्ष्य इटली के पूर्व टेनिस स्टार खिलाड़ी निकोला पीट्रांगेली के 42 डेविस कप मैच की जीत के रिकॉर्ड को तोड़ना है। भारतीय टीम का सामना चीन से तिआनजिन में छह और सात अप्रैल को होगा।
पेस के अलावा, राष्ट्रीय टीम में युकी भांबरी, रामकुमार रामानाथन, सुमित नागपाल, रोहन बोपन्ना और दिविज शरण शामिल हैं।