Indian Wells Tennis: डोमिनिक थिएम ने रोजर फेडरर को हराया, जीता पहला एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब
By भाषा | Updated: March 18, 2019 13:18 IST2019-03-18T13:18:53+5:302019-03-18T13:18:53+5:30
ऑस्ट्रिया के 28 साल के इडोमिनिक थिएम ने दो घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में फेडरर को 3-6, 6-3, 7-5 शिकस्त दी।

Indian Wells Tennis: डोमिनिक थिएम ने रोजर फेडरर को हराया, जीता पहला एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब
इंडियन वेल्स (अमेरिका), 18 मार्च। डोमिनिक थिएम ने रविवार को यहां अपने पहले एटीपी मास्टर्स 1000 के खिताब पर कब्जा करने के साथ स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर को रिकॉर्ड छठा इंडियन वेल्स खिताब जीतने से रोक दिया।
ऑस्ट्रिया के 28 साल के इस खिलाड़ी ने दो घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में फेडरर को 3-6, 6-3, 7-5 शिकस्त दी। इससे पहले वह दो बार मैड्रिड मास्टर्स के फाइनल में हार कर उपविजेता रहे थे।
करियर का 12वां खिताब जीतने वाले थिएम ने पांच मुकाबलों में फेडरर को तीसरी बार शिकस्त दी है। हालांकि हार्ड कोर्ट पर इस दिग्गज खिलाड़ी के खिलाफ यह उनकी पहली जीत है।
विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज थिएम इसके साथ ही 1997 में थॉमस मुस्टर के बाद मास्टर्स 1000 के खिताब को जीतने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी बने।
फेडरर ने हाल ही दुबई में अपने करियर का 100वां खिताब जीता था लेकिन वह इंडियन वेल्स में छठे खिताब का रिकार्ड नहीं बना सके। फेडरर और नोवाक जोकोविच ने इस खिताब को सबसे ज्यादा पांच-पांच बार जीता है।