इस्ताम्बुल (तुर्की): विंबलडन की पूर्व फाइनलिस्ट यूजनी बूचार्ड ने डब्ल्यूटीए इस्ताम्बुल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को हराकर पिछले दो वर्षों में पहली बार अपने विजय अभियान को चार मैचों तक पहुंचाया।
विश्व में 272वें रैंकिंग और यहां क्वॉलिफायर के तौर पर खेल रही बूचार्ड ने 7-6 (3), 6-7 (5), 6-2 से जीत दर्ज की। उनके पास दूसरे सेट में 5-4 पर मैच पॉइंट था लेकिन कुजनेत्सोवा ने आसानी से हार नहीं मानी और मुकाबला तीसरे सेट तक ले गयीं।
क्वॉर्टर फाइनल में डैंका कोविनिच से भिड़ेंगी बूचार्ड
बूचार्ड ने 2014 में विंबलडन के फाइनल में पहुंची थी लेकिन पेट्रो क्वितोवा से हार गयी थी। यहां क्वॉर्टर फाइनल में उनका मुकाबला डैंका कोविनिच से होगा जिन्होंने छठी वरीयता प्राप्त एलिसन वान ओवितबैंक 6-3, 6-4 से पराजित किया।
तीसरी वरीयता प्राप्त पोलोना हरकॉग ने जेस्माइन पाओलिनी को 7-5, 6-4 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनायी। टेरेजा मार्टिनकोवा ने चौथे नंबर की कारोलिन गर्सिया को 6-1, 6-4 से जबकि पैट्रिसिया मारिया टिग ने आठवीं वरीय मिसाकी डोई को 6-2, 6-0 से उलटफेर का शिकार बनाया।