मांट्रियल : यूएस ओपन की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले मॉन्ट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट को 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता सात से 16 अगस्त के बीच खेली जानी थी लेकिन क्यूबेक प्रांत ने कोराना वायरस के प्रसार को कम करने के लिये 31 अगस्त तक सभी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द करने का आग्रह किया था जिसके बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन होना मुश्किल था।
डब्ल्यूटीए ने बयान में कहा, ‘‘क्यूबेक सरकार ने 31 अगस्त तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के लिये कहा है जिसके कारण मॉन्ट्रियल में होने वाले रोजर्स कप को 2021 तक टाल दिया गया है। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘डब्ल्यूटीए शुरू से कहता रहा है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। हम समझते हैं कि यह मुश्किल निर्णय था। हम 2021 में मॉन्ट्रियल में वापसी के लिये इंतजार करेंगे।’’
दुनिया भर में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है और इसके संक्रमितों की संख्या 16 लाख को पार कर गई है और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले कनाडा में इससे 23 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।