फेडरर ने सिनसिनाटी मास्टर्स के पहले दौर में आसान जीत के साथ शुरू की यूएस ओपन की तैयारी

By भाषा | Updated: August 15, 2018 13:37 IST2018-08-15T13:37:56+5:302018-08-15T13:37:56+5:30

पिछले हफ्ते 37 बरस के हुए 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर चोट के कारण पिछले दो टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे।

cincinnati masters roger federer defeats peter gojowczyk | फेडरर ने सिनसिनाटी मास्टर्स के पहले दौर में आसान जीत के साथ शुरू की यूएस ओपन की तैयारी

रोजर फेडरर

सिनसिनाटी, 15 अगस्त:रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन की अपनी तैयारी की शुरुआत एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स के पहले दौर में आसान जीत के साथ की। वर्ष 2015 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे फेडरर ने जर्मनी के दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी पीटर गोजोविक को सीधे सेटों में 72 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया।

पिछले हफ्ते 37 बरस के हुए 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर चोट के कारण पिछले दो टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। इस बीच आठवीं वरीय पेत्रा क्वितोवा ने अपने दूसरे दौर के मैच में सेरेना विलियम्स को 6-3, 2-6, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

आठवें वरीय ऑस्ट्रिया के डोमीनिक थिएम को बीमार होने के कारण कोर्ट पर उतरे बिना ही मैच से हटना पड़ा। निक किर्गियोस ने मैच प्वाइंट बचाते हुए 39 ऐस की मदद से दूसरे दौर के मुकाबले में डेनिस कुडला को 6-7 (2/7), 7-5, 7-6 (11/9) से हराया। ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी अगले दौर में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच से भिड़ेगा जिन्होंने डेनियल मेदवेदेव को 6-2, 6-3 से हराया।

Web Title: cincinnati masters roger federer defeats peter gojowczyk

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे