ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में हारे प्रजनेश, सिंगल्स में भारत की चुनौती खत्म
By भाषा | Updated: January 21, 2020 10:53 IST2020-01-21T10:53:14+5:302020-01-21T10:53:14+5:30
Prajnesh Gunneswaran: ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में प्रजनेश गुणेश्वरन की हार के साथ ही सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में हारे प्रजनेश गुणेश्वरन
मेलबर्न: भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए और उन्होंने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से खेलने का मौका गंवा दिया । दुनिया के 122वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश क्वालीफायर में ‘लकी लूजर’ के तौर पर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे।
वह पहले दौर में अपने से 22 रैंकिंग नीचे वाले खिलाड़ी जापानी वाइल्ड कार्डधारी तत्सुमा इतो से दो घंटे तक चले मुकाबले में 4 . 6, 2 . 6, 5 . 7 से हार गए। इतो का सामना अब सर्बिया के जोकोविच से होगा । प्रजनेश लगातार पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे।
वह बेहतर रैंकिंग के कारण विम्बलडन, फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन खेल चुके हैं। उनके हारने के साथ ही एकल वर्ग में भारत की चुनौती खत्म हो गई। पुरुष युगल में भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक का सामना स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा और पुर्तगाल के जोओ सोउसा से होगा।
वहीं रोहन बोपन्ना और जापान के यासुकाता उचियामा की टक्कर अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त बाब और माइक ब्रायन से होगी। महिला युगल में सानिया मिर्जा और यूक्रेन की नादिया किचेनोक का सामना चीन की शिंयुन हान और लिन झू से होगा। दो साल बाद कोर्ट लौटी सानिया ने हाल ही में किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल खिताब जीता।