लाइव न्यूज़ :

Asian Games 2018: दिविज-करमन की जोड़ी टेनिस के मिश्रित युगल के शुरुआती मैच में जीती

By भाषा | Updated: August 19, 2018 18:08 IST

करमन और दिविज ने 81 मिनट तक चले राउंड 32 के मैच में 6-4 6-4 से जीत दर्ज की।

Open in App

पालेमबांग, 19 अगस्त: करमन कौर थांडी और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी ने रविवार को 18वें एशियाई खेलों की मिश्रित युगल टेनिस स्पर्धा के शुरुआती मुकाबले में फिलीपींस की मारियन जेन कापाडोसिया और एलबर्टो जूनियर लिम की जोड़ी को शिकस्त दी।  पहली बार साथ खेल रहे करमन और दिविज ने 81 मिनट तक चले राउंड 32 के मैच में 6-4 6-4 से जीत दर्ज की। 

करमन और दिविज की तरह पांच वर्गों में भाग ले रहे अन्य भारतीयों को भी पहले दौर में बाई मिली है लेकिन वे कल कोर्ट पर दिखेंगे। कप्तान और कोच जीशान अली इस बात से खुश थे कि शुरूआती मैच कठिन था। उन्होंने कहा, 'आप पहले मैच में 6-1 6-1 के नतीजे वाला मैच नहीं चाहते। यह अच्छा है कि उनका मैच कठिन था। इससे उन्हें आगामी मैचों में मदद मिलेगी।' 

लिएंडर पेस के अचानक खेलों से हटने के बाद मिश्रित युगल जोड़ीदारों का चयन अंतिम समय में किया गया। रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना मिश्रित युगल में दूसरी भारतीय जोड़ी है। 

दिविज ने यह भी कहा कि यह काफी मुश्किल शुरूआती मैच था। उन्होंने कहा, 'कर्मा जूनियर सर्किट में उस खिलाड़ी के साथ खेली है। हमें महिला खिलाड़ी के बारे में ज्यादा नहीं पता था। शायद उन पर कोई दबाव नहीं था और वे खुलकर खेले। उन दोनों का खेल काफी अलग था। लेकिन एटीपी सर्किट पर अनुभव से मदद मिलती है।' 

उन्होंने कहा, 'हमने दोनों सेट में उनकी 4-4 पर सर्विस तोड़ी। यह कठिन मैच थ और हमें इस लय को जारी रखना चाहिए।' 

दिविज और रोहन पुरूष युगल में शीर्ष वरीय जोड़ी हैं। वे कल राउंड 32 के मुकाबले में इंडोनेशिया के डेविड अगुंग सुसांतो और इग्नाटियस एंथोनी सुसांतो के खिलाफ खेलेंगे। पुरूष एकल में दूसरे वरीय रामकुमार रामनाथन भी खेलेंगे और उनका सामना सोमवार को राउंड 32 के मैच में रिफकी फितरियादी से होगा। 

महिलाओं के एकल में छठी वरीय अंकिता का सामना कल सुबह इंडोनेशिया की बिट्रिस गुमुल्या से होगा। अंकिता सभी महिला स्पर्धाओं एकल, युगल और मिश्रित युगल में भाग लेंगी। सातवीं वरीय करमन मंगोलिया की जरगल अल्टांसारनाई के खिलाफ एकल अभियान शुरू करेंगी। 

टॅग्स :एशियन गेम्सलीएंडर पेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे वेस पेस, ओलंपिक हॉकी में कांस्य पदक विजेता

अन्य खेलरमेश बुधियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

क्रिकेट2026 ऐची-नागोया एशियाई खेलः जापान में लगेंगे चौके और छक्के, 19 सितंबर-चार अक्टूबर तक एशियाई खेल महाकुंभ

भारतIndia vs Pakistan, Asian Champions Trophy 2024: 4 मैच, 19 गोल और 4 जीत, शीर्ष पर टीम इंडिया, अब पाकिस्तान को धोने की बारी!, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

अन्य खेल4 March History: 1951 में भारत ने किया कारनामा, पहले एशियाई खेलों के आयोजन, 15 स्वर्ण पदकों के साथ 51 पदक पर किया कब्जा

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!