आंद्रे रूबलेव ने सोनेगो को हराकर विएना में सत्र का 5वां खिताब जीता

By भाषा | Updated: November 1, 2020 22:52 IST2020-11-01T22:52:38+5:302020-11-01T22:52:38+5:30

रूबलेव ने पिछले चार टूर्नामेंटों में तीन खिताब जीते हैं जबकि फाइनल में खेलते हुए उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 7-2 है...

Andrey Rublev beats Sonego in Vienna for 5th title of season | आंद्रे रूबलेव ने सोनेगो को हराकर विएना में सत्र का 5वां खिताब जीता

आंद्रे रूबलेव ने सोनेगो को हराकर विएना में सत्र का 5वां खिताब जीता

आंद्रे रूबलेव ने रविवार को लोरेंजो सोनेगो को हराकर एर्स्टे बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के रूप में सत्र का पांचवां एटीपी खिताब जीता। रूस के आठवें नंबर के खिलाड़ी ने 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। रूबलेव ने पिछले चार टूर्नामेंटों में तीन खिताब जीते हैं जबकि फाइनल में खेलते हुए उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 7-2 है।

इस खिताबी जीत के साथ रूबलेव ने लंदन में होने वाले सत्रांत एटीपी फाइनल्स में जगह बना ली है। कोरोना वायरस महामारी के कारण छोटे हुए सत्र में रूबलेव पांच खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने नोवाक जोकोविच से एक खिताब अधिक जीता है। इन दोनों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी दो से अधिक खिताब नहीं जीत पाया है।

Web Title: Andrey Rublev beats Sonego in Vienna for 5th title of season

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tennisटेनिस