भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने बुधवार को ऐलान किया कि वर्ष 2020 प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर उनका आखिरी साल होगा।
भारत के लिए कई यादगार सफलताएं अर्जित करने वाले 46 वर्षीय पेस ने अपने संन्यास की घोषणा ट्विटर पर करते हुए कहा अगले साल वह टूर्नामेंट का चुनाव कुछ इस तरह करेंगे, जिससे वह दुनिया भर के अपने फैंस से मिल सकें।
लिएंडर पेस ने अपने करियर में जीते 18 ग्रैंड स्लैम खिताब
महेश भूपति के साथ अपनी जोड़ी को लेकर चर्चित रहे पेस ने अपने शानदार करियर में 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने भूपति के साथ मिलकर ये सिलसिला 1999 में फ्रेंच ओपन में जीत के साथ शुरू किया था और फिर विंबडलन भी जीता। उस साल ये जोड़ी चारों ग्रैंज स्लैम के फाइनल में पहुंची थी।
भूपति के साथ जोड़ी टूटने के बाद भी लिएंडर पेस ने डबल्स में राडेक स्टैपनेक और मिक्स्ड डबल्स में मार्टिना नवरातिलोवा के साथ कमाल करना जारी रखा।
पेस ने अपने करियर में आठ डबल्स और 10 मिक्स्ड डबल्स खिताब जीते। उन्होंने पुरुषों के डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में करियर ग्रैंड स्लैम (चारों ग्रैंड स्लैम) जीतने की उपलब्धि भी हासिल की। इसके अलावा उन्होंने 1999 में पुरुषों का डबल्स और मिक्स्ड डबल्स जीतने की दुर्लभ उपलब्धि भी हासिल की।
1992 के ओलंपिक से अपना डेब्यू करने वाले पेस टोक्यो ओलंपिक 2020 में आखिरी बार ओलंपिक खेलते नजर आएंगे। इसके साथ ही वह लगातार सात ओलंपिक खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। लिएंडर पेस ने 1999 के अटलांटा ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।