सोमवार को टीवी कलाकार करण ओबेरॉय पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुद को ज्योतिषी बताने वाली इस महिला पर आरोप है कि उसने करण ओबेरॉय को फंसाने के लिए खुद पर ही हमला करवाया।
पुलिस का कहना है कि करण ओबेरॉय की गिरफ्तारी के बार महिला ने शिकायत दर्ज करवाई की मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उस पर पेपर कटर से हमला किया और एसिड फेंकने की धमकी दी। इतना ही नहीं हमलवारों ने उससे करण के खिलाफ किए गए मुकदमें को वापस लेने को कहा।
इस हमले के दो दिन बाद सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने हमले में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की छानबीन में बता चला कि ये हमलावर महिला के रिश्तेदार हैं और यह हमला महिला के वकील की साजिश पर किया गया था और इसके लिए उसे 10 हजार रुपये भी मिले।
पुलिस को जब इस बात के सबूत मिल गए कि यह महिला बलात्कार की शिकायत करने वाली महिला ने ही दर्ज कराया था तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल महिला पुलिस की गिरफ्त में है।