दिलजीत दोसांझ की सुपरहिट मूवी 'सुपर सिंह' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर को घर बैठे देखें 6 अप्रैल को रात 8 बजे से इस चैनल पर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 29, 2018 09:46 IST2018-03-19T15:55:30+5:302018-03-29T09:46:38+5:30
World TV Premiere Super Singh Friday 6th April 8PM only on Zee Cinema HD: अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित व लिखी गयी सुपरहिट मूवी 'सुपर सिंह' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आ रहा है 6 अप्रैल को रात 8 बजे. इस मूवी में आप देख सकते हैं पंजाब के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ को सुपर हीरो अवतार में!

Super Singh World Television Premiere| सुपर सिंह वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर| Super Singh World TV Premiere| सुपर सिंह वर्ल्ड टीवी
सुपरहिट मूवी 'सुपर सिंह' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आ रहा है 6 अप्रैल को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा एचडी पर. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित व लिखी गयी मूवी सुपर सिंह 2017 में रिलीज हुयी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की भारतीय पंजाबी सुपर हीरो फिल्म है. इस फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में है। 16 जून 2017 को सुपर सिंह का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ और रिलीज होते ही इस मूवी ने सफलता के झंडे गाड़ दिये। लोगों ने सुपर सिंह को बहुत पसंद किया और ये मूवी साल 2017 की सुपरहिट फिल्म साबित हुई.
सुपर सिंह कहानी है कनाडा में अपनी माँ के साथ रह रहे सरदार सज्जन सिंह की जो परिस्तिथियों के चलते अपने घर पंजाब लौट कर आते हैं. पंजाब में अचानक एक हादसे में सज्जन सिंह को सुपर नैचुरल पॉवर मिलती है और फिर कहानी आ जाती है एक रोचक मोड़ पर. मूवी के इस रोचक टर्न को एन्जॉय करने के लिए ऑन कीजिये अपना टेलीविज़न 6 अप्रैल को रात 8 बजे और रिमोट के बटन को फिक्स कटर दीजिये ज़ी सिनेमा एचडी पर.
Watch: सुपरहिट मूवी फुकरे रिटर्न्स का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर जल्द ही देखिये इस टीवी चैनल पर!
देखिये ट्रेलर -