World TV Premiere: मूवी भावेश जोशी सुपरहीरो का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे इस चैनल पर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 7, 2018 09:23 IST2018-08-07T09:23:12+5:302018-08-07T09:23:12+5:30
Movie Bhavesh Joshi Superhero World TV Premiere: इस स्वतंत्रता दिवस हर्षवर्धन कपूर अभिनीत सुपर हीरो मूवी भावेश जोशी सुपरहीरो का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर दोपहर 1 बजे प्रसारित किया जा रहा है. आप भी अपने पसंदीदा चैनल पर घर बैठे इस मूवी को देख सकते हैं.

Movie Bhavesh Joshi Superhero World Tv Premiere| मूवी भावेश जोशी सुपरहीरो वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| Movie Bhavesh Joshi Superhero World Television Premiere| मूवी भावेश जोशी सुपरहीरो वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर
मुंबई, 07 अगस्त: अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर अभिनीत सुपर हीरो मूवी भावेश जोशी सुपरहीरो का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे स्टार गोल्ड पर प्रसारित होगा।
'भावेश जोशी सुपरहीरो' की कहानी मुंबई में रह रहे तीन दोस्तों और उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम की है. कैसे ये तीनों दोस्त देश में फैले भ्रष्टाचार से बेहद प्रभावित है और इसको जड़ से ख़त्म करने के लिए इंसाफ़ नाम का एक सोशल मीडिया चैनल शुरू करते हैं.
विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित इस मूवी की कहानी प्रसिध्द निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप ने विक्रमादित्य मोटवाने और अभय कोरन्ने के साथ मिलकर लिखी है. यह मूवी हरसवर्धन कपूर के कैरियर की दूसरी मूवी है.
फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था और बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी बेहद असफल हुई थी.