टीवी शो मनमोहनी कुछ पॉपुलर शो में से एक है। पिछले साल लॉन्च हुआ ये शो सुपरनेचुरल पावर पर बनाया गया है। वहीं इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो को देखकर लोग लोटपोट हो गए हैं साथ में वीडियो का मजाक भी बना रहे है।
दरअसर इस वीडियो में शोले का सीन क्रिएट करने की कोशिश की गई है। जिसमें मेन लीड कैरेक्टर अपनी लीड हीरो को विलेन के सामने डांस करने से रोकती है। शो के प्रोमो में अंकित सिवाय यानी राम, मकड़ी बनी सोनिया और के सामने डांस करते दिख रहे हैं।
इस प्रोमो को देखकर लोग लोटपोट हो गए हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे कमेंट भी कर रहे हैं कि ये टीवी शोज को क्या हो गया है कुछ भी दिखा रहे हैं। वहीं वायरल हुए इस वीडियो में लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि ये क्या देख लिया अब हमें मर जाना चाहिए।