टीवी एक्ट्रेस रूही सिंह के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने और पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। ये घटना मुंबई के ब्रांदा की है।
एक्ट्रेस 31 मार्च देर रात दोस्तों के साथ पब से आ रही थी जहां पुलिस ने उनको डिंक एंड ड्राइव पर रोका तो उन्होंने पुलिस से हाथा पाई की है। लेकिन एक्ट्रेस के दोस्त राहुल सिंह और स्वप्निल सिंह, जो मारपीट के साथ एक्ट्रेस के साथ थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। रूही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
इतना ही नहीं मिडडे की खबर के अनुसार एक्ट्रेस ने पब से लौटते हुए रास्ते में बांद्रा स्थित एक मॉल में टॉइलट के इस्तेमाल के लिए रुके। मॉल के स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से रोका जिससे दोनों के बीच जमकर हंगामा हो गया। इसके बाद गार्ड ने पुलिस को कॉल किया।
केस दर्ज
डीसीपी परमजीत सिंह दाहिया का कहना है कि वहां से जाते वक्त रूही ने कार का स्टीयरिंग थाम लिया और पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी उस वक्त एक्ट्रेस पूरी तरह से नशे में धुत थीं। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ रैश ड्राइविंग का मामला दर्ज किया।