शरीर की वजह से शी-मेल कहकर बुलाया गया, बोलीं आराधना शर्मा- एक कमरे में किसी आदमी के साथ...
By अनिल शर्मा | Updated: July 17, 2021 16:55 IST2021-07-17T16:44:31+5:302021-07-17T16:55:04+5:30
TMKOC में जासूस की भूमिका निभाने वाली आराधना शर्मा ने हाल ही में TOI से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने इसका अनुभव साझा करते हुए कहा कि कास्टिंग एजेंटों में से एक ने उसके साथ इतनी गलत हरकत की जिसने उन्हें इतना डरा दिया कि वह अपने पिता के साथ भी असहज हो गई थीं।

शरीर की वजह से शी-मेल कहकर बुलाया गया, बोलीं आराधना शर्मा- एक कमरे में किसी आदमी के साथ...
बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। इनमें ना सिर्फ छोटी एक्ट्रेसेज शामिल हैं बल्कि काफी नाम कमा चुकी एक्ट्रेस भी इसका इससे गुजर चुकी हैं। इस बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस व स्पिलिट्सविला 12 की कंटेस्टेंट रहीं आराधना शर्मा ने खुलासा किया है कि वे भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं।
TMKOC में जासूस की भूमिका निभाने वाली आराधना शर्मा ने हाल ही में TOI से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने इसका अनुभव साझा करते हुए कहा कि कास्टिंग एजेंटों में से एक ने उसके साथ इतनी गलत हरकत की जिसने उन्हें इतना डरा दिया कि वह अपने पिता के साथ भी असहज हो गई थीं। आराधना ने कहा कि कमरे में किसी आदमी के साथ नहीं रह सकती यहां तक कि पिता के साथ भी नहीं।
आराधना शख्स को धक्का दे भाग निकली थीं
आराधना शर्मा के साथ ये हादसा करीब 5 साल पहले हुआ था। उस बुरे वक्त को याद करते उन्होंने कहा कि मेरे साथ एक घटना घटी और मैं इसे अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूल सकती। आराधान के मुताबिक जब वह अपने गृह नगर रांची में थीं वहां एक मुंबई से व्यक्ति आया था जो मुंबई में कास्टिंग का काम करता था। एक्ट्रेस ने बताया जब वह कमरे में स्क्रिप्ट पढ़ रही थीं, उस व्यक्ति ने उन्हें छूने की कोशिश की। बकौल आराधना- मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा था। मुझे बस उसे धक्का देना, दरवाजा खोलना और भागना याद है। मैं इसे कुछ दिनों तक किसी से शेयर नहीं कर सकी। यह बहुत बुरा था।
'लोग कहते थे मैं मर्दाना दिखती हूं'
आराधना ने आगे इससे जुड़ी एक और घटना के बारे में बताया और कहा कि लोग मेरा पोर्टफोलियो देखकर कहा करते कि तुमने यहां सुंदर मेंशन किया है लेकिन सुंदर तुम दिखती नहीं हो। आराधना के मुताबिक तक कास्टिंग डायरेक्टर उनकी लूक के हिसाब से रोल देने की बात कहते। बकौल आराधना-मेरे शरीर के कारण उन्हें 'शी-मेल' के रूप में संबोधित किया जाता रहा है।मैं वास्तव में फिटनेस में विश्वास रखती हूं और मैंने मार्शल आर्ट भी सीखा है। इसलिए लोग कहते थे कि मैं 'मर्दाना' दिखती हूं।