मुंबई : लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के स्टार कॉमेडियन संकेत भोसले और गायिका सुगंधा मिश्रा दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है । तस्वीर में दोनों बेहद प्यारे दिख रहे है और उम्मीद ये भी है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं ।
सुगंधा और संकेत ने शेयर की पोस्ट
सुगंधा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'फॉरएवर @drrrsanket......#solumate #gettingmarried #hitched #forever #blessed । ' वहीं संकेत ने भी अपने इंस्टाग्राम से एख तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'फॉउंड माई सनसाईन @sugandhamishra23... #love #life #gettingmarried #hitched #powercouple # suket .
टोनी कक्कड़ और राहुल देव ने दी बधाई
सुगंधा और संकेत की सगाई की खबर सुनकर उनके फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे है । साथ ही सिंगर टोनी कक्कड़ ने दोनों को बधाई दी और कहा, 'बहुत-बहुत बधाई । आप दोनों के एक होने की खबर सुनकर अच्छा लगा । ' वहीं अभिनेता राहुल देव ने कहा, 'आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई । 'सुगंधा और संकेत आखिरी बार साथ सुनील ग्रोवर की फिल्म गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान में काम किया था । वहीं दोनों कपिल शर्मा शो में साथ नजर आए थे । सुंगधा जहां एक प्लेबैक सिंगर, वहीं संकेत अच्छे कॉमेडियन है ।
हालांकि इससे पहले 2017 में भी इनकी रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में आईं थी लेकिन तब सुगंधा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त है । यह एक झूठी खबर है । हम साथ में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं लेकिन वास्तविक जीवन में ऐसा कुछ नहीं है