बिग बॉस 12: श्रीसंत बने घर के नए कैप्टन, साथ ही मिल गई ये बड़ी पावर

By मेघना वर्मा | Updated: December 14, 2018 13:34 IST2018-12-14T13:34:18+5:302018-12-14T13:34:18+5:30

बिग बॉस ने इस बात को साफ कर दिया था कि लग्जरी बजट टास्क का सीधा असर कैप्टेंसी टास्क पर पड़ेगा।

sreesanth become the new captain of house with special powers bigg boss 12 | बिग बॉस 12: श्रीसंत बने घर के नए कैप्टन, साथ ही मिल गई ये बड़ी पावर

बिग बॉस 12: श्रीसंत बने घर के नए कैप्टन, साथ ही मिल गई ये बड़ी पावर

बिग बॉस 12 के घर में कब क्या हो जाए, कौन किसके लिए और किसके साथ पलट जाए, किसका पड़ला भारी हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। कलर्स चैनल के इस सबसे हिट शो में एक बार फिर ट्विस्ट देखने को मिला है। रिपोर्टस की मानें तो श्रीसंत घर के नए कैप्टन बन गए हैं। लग्जरी बजट टास्क में सबको पछाड़ कर वह घर के नए कप्तान बनें हैं। 

लग्जरी बजट टास्ट के बाद बिग बॉस ने इस कैप्टेंसी टास्क का आयोजन किया था। इस टास्क में अपने कमपेन्टिटर्स को पछाड़ कर श्रीसंत घर के अगले कप्तान बन गे हैं जो आने वाले हफ्ते कैप्टन रहेंगे। इसकी के साथ उन्हें बतौर कैप्टन एक पावर दी गई है। कैप्टन बनने के बाद श्रीसंत को नॉमिनेशन टास्क से बचने का अधिकार मिल गया है।

लगजरी बजट टास्क का सीधा असर कैप्टेंसी टास्क पर



 

बिग बॉस ने इस बात को साफ कर दिया था कि लग्जरी बजट टास्क का सीधा असर कैप्टेंसी टास्क पर पड़ेगा। लग्जरी बजट टास्क में टीम रेड दो राउंड में बाजी मारकर टास्ट जीत गए। इसके बाद बिग बॉस ने विजेता टीम के चारों लोगों श्रीसंत, दीपिका, सोमी और रोहित को कैप्टेंसी का दावेदार घोषित किया। जिससे बाद श्रीसंत घर के नए कप्तान बनें। 

इस हफ्ते काल कोठरी की सजा पाने वाले कंटेस्टेंट हैं रोहित, दीपक और रोमिल। ये बिग बॉस के अगले आदेश तक कालकोठरी के अंदर ही रहेंगे। साथ ही नॉमिनेटिड सदस्यों यानी सोमी, रोहित और करणवीर में से घर से बेघर कौन होगा ये तो वीकेंड के वार में पता चलेगा। हो सकता है इस बार घर से डबल इविक्शन भी हो जाए। 

Web Title: sreesanth become the new captain of house with special powers bigg boss 12

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे