बिग बॉस सीजन 13 में पिछले कई हफ्ते लड़ाई झगड़े और ट्विस्ट के साथ गुजरे हैं। लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत कुछ अलग ही तरीके से होने वाली है। आज के एपिसोड में कुछ ऐसा नजर आने वाला है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। सोमवार शाम को प्रसारित होने वाले शो का एक हाइलाइट्स वाला वीडियो सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस एपिसोड में यह देखने लायक होगा कि कैसे एक दूसरे के जानी दुश्मन रोमांस करते हुए नजर आएंगे। कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इसमें यह साफ नजर आ रहा है कि सिद्धार्थ और रश्मि के बीच की दूरियां खत्म हो गई हैं और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए हैं।
इस वीडियो में सिद्धार्थ-रश्मि दोनों पहले घर में बिस्तर पर रोमांस करते हैं फिर बाहर स्वीमिंग पूल में रोमांस करते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो के लास्ट में दोनों एक साथ पानी नें डुबकी लगाते हुए नजर आते हैं। लेकिन बिग बॉस में इतना बड़ा ट्विटस आया कैसे? यह इस एपिसोड में क्लेयर हो जाएगा।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई टीवी सारियल 'दिल से दिल तक' में एक साथ काम कर चुके हैं। इस सीरियल में दोनों पति-पत्नी थे और उनकी कैमिस्ट्री भी गजब की थी। इसी कैमिस्ट्री को आज बिग बॉस के घर में दोहराया जाएगा।यहां देखें सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का रोमांस वाला वीडियो...