'भाभी जी घर पर हैं' की अनिता भाभी उर्फ गोरी मेम यानी कि एक्ट्रेस सौम्या टंडन डिलिवरी के चार महीने बाद शो में वापस लौट आई हैं. सौम्या की वापसी पर फैंस के साथ-साथ उनके को-स्टार्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. सौम्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
इसमें उनके सेट पर पहुंचने की खुशी में को-स्टार गाते नजर आ रहे हैं, ''तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला.'' वीडियो में सौम्या यह कहते नजर आ रही हैं, ''मैंने अपने वापस आने का वादा किया था. आप लोगों ने मुझसे कई बार पूछा कि कब वापस आ रही हूं तो मैंने सोचा क्यों न सेट पर पहुंचकर सरप्राइज दूं.''
बता दें कि सौम्या ने 2016 में ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी. विगत 20 जनवरी को सौम्या ने बेटे को जन्म दिया था.