Kundali Bhagya 16 March 2020 Preview Episode: जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल कुंडली भाग्य रोजाना नए रोमांच पैदा कर रहा है। नाटक में रोमांच का तगड़ा डोज मिलने के कारण दर्शक भी शो से बंधने में कामयाब रहे हैं। 16 मार्च (सोमवार) को शो में एक बार फिर प्रीता मुसीबत में फंसती नजर आएगी। दरअसल, प्रीता पर लुथरा परिवार द्वारा यह इल्जाम लगाया जाएगा कि उसने करण के पिता यानी अपने ससुर महेश लुथरा को मारने का प्रयास किया है।
शर्लिन और माहिरा प्लान बनाकर महेश को सीढ़ियों से नीचे फेंकने की कोशिश करेगी। महेश की हालत को बिगड़ता देखकर घरवालों को प्रीता पर शक होगा और शर्लिन-माहिरा अपने प्लान में कामयाब हो जाएगी। अगर ऐसा होता है तो करण और प्रीता में एक बार फिर दूरियां बढ़ जाएगी। वहीं ऋषभ भी प्रीता से अपना रिशता तोड़ सकता है। ऐसे में आज प्रसारित होने वाला यह एपिसोड कई सावलों का जवाब देने का काम करेगी।
कुछ ऐसा रहा था पिछला एपिसोड
माहिरा और शर्लिन ने मिलकर प्रीता करण को अलग करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह उनको अलग करने में नाकामयाब हुए हैं। भांग पीकर करण प्रीता से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन प्रीता उसे संभाल लेती है।