'बिग बॉस 13' फेम हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) अक्सर ही चर्चा का विषय बने रहते हैं, लेकिन इस बार वो किसी और कारण से सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, भाऊ ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एंजेंसी आईएसआई के लेफ्टिनेंट कर्नल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
हिन्दुस्तानी भाऊ ने किया ट्वीट
इसके साथ ही भाऊ ने ट्विटर पर दो फोन नंबर भी शेयर किए हैं, जिनसे उन्हें कॉल आ रहे थे। यही नहीं, हिन्दुस्तानी भाऊ ने दावा किया है कि उनके पास धमकी भरे कॉल की पूरी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग भी किया है। इसके अलावा विकास पाठक उर्फ़ हिन्दुस्तानी भाऊ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें भाऊ उस शख्स से पूछ रहे हैं कि वो आईएसआई के लोगों को कब तक भेज रहा है?
इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की वीडियो
उन्होंने इस वीडियो में मुंबई पुलिस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख को टैग भी किया है। मालूम हो, ये पहला मौका नहीं है जब हिन्दुस्तानी भाऊ इस तरह से अपनी वीडियोज में पाकिस्तान को लताड़ रहे हो। कई बार सोशल मीडिया पर उनकी वीडियोज वायरल हो चुकी हैं, जिसमें वो पाकिस्तान को लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं।