अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टीवी शो 'तेरा क्या होगा आलिया' के सेट पर महिलाओं को गुलाब देने वाले हर्षद अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने पिछले सीरियल मायवी मलिंग के कारण लोगों के बीच चर्चा में हैं। दरअसल, होली के मौके पर ली गई हर्षद अरोड़ा और अपर्णा कुमर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों एक साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया में दोनों को लेकर पहले से ही लव अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ रखी थी। ऐसे में इस तस्वीर से फैंस इनके रिशते पर मुहर लगाने का काम कर रहे हैं। अपर्णा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए खुद कई बार कपल शब्द का प्रयोग किया। इतना ही नहीं उनके माथे पर सिंदूर देखकर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर शादी की बधाइयां भी देने लगे। हालांकि, हर्षद और अपर्णा ने अभी शादी नहीं की है।
सीरियल मायवी मलिंग में मां और बेटे का किरदार निभाने वाले इस कपल ने स्पॉटबॉय को बताया कि उन्होंने शादी नहीं की है, लेकिन दोनों रिलेशनशिप में जरूर हैं। वहीं अपर्णा ने सिंदूर के पीछे की वजह सीरियल की शूटिंग बताया। शादी की बात को लेकर दोनों कपल ने कहा कि जब वह इस तरह का फैसला लेंगे तो खुद मीडिया को इस जानकारी दे देंगे।